सोलो ट्रैवलर्स के लिए नई पहचान है उदयपुर की ‘पिंक परियां’, पर्यटकों और स्थानीय महिलाओं को है भरोसा

Last Updated:March 07, 2025, 16:15 IST
Udaipur Rajasthan International Womens Day Special: पिंक ऑटो सेवा उदयपुर की पहचान बन गई है. यह महिला यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. उदयपुर में ‘पिंक ऑटो’ चलाने वाली महिला ड्राइवरों को ‘पिंक परियां’ …और पढ़ेंX
महिला दिवस
हाइलाइट्स
उदयपुर की ‘पिंक परियां’ महिला यात्रियों के लिए वरदान हैं.पिंक ऑटो सेवा से महिला ड्राइवर हर माह 20-25 हजार कमा रही हैं.पिंक ऑटो सेवा ने उदयपुर को महिला सोलो ट्रैवलर्स के लिए सुरक्षित बनाया.
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह महिला सोलो ट्रैवलर्स के लिए भी भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक बन गया है. इसकी एक बड़ी वजह है शहर में चलने वाली ‘पिंक ऑटो’ सेवा, जो महिला यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. उदयपुर में ‘पिंक ऑटो’ चलाने वाली महिला ड्राइवरों को ‘पिंक परियां’ कहा जाता है.
ये खास ऑटो महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जाती हैं, जिससे महिला यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलता है. इस पहल ने न सिर्फ पर्यटकों के लिए यात्रा को आसान बनाया है, बल्कि शहर की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है.
रोजगार और आत्मनिर्भरता की नई राह
‘पिंक परियों’ ने बताया कि इससे पहले वे घरेलू कामकाज कर महीने में मुश्किल से दो से ती हजार रुपये कमा पाती थीं, लेकिन अब पिंक ऑटो चलाकर वे हर महीने 20 से 25 हजार रुपये तक कमा रही हैं. यह उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस पहल का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि अन्य ऑटो चालक भी इन महिला ड्राइवरों को पूरा समर्थन देते हैं, जिससे यह पेशा महिलाओं के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक बन पाया है.
पर्यटकों और स्थानीय महिलाओं का भरोसा
उदयपुर आने वाली कई महिला सोलो ट्रैवलर्स ने बताया कि पिंक ऑटो की सेवा ने उनके सफर को ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित बना दिया है.ये ऑटो शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक महिला यात्रियों को पहुंचाती हैं, जिससे वे बेझिझक और निश्चिंत होकर उदयपुर की खूबसूरती का आनंद ले सकती हैं.
महिला सशक्तिकरण की मिसाल
पिंक ऑटो सेवा उदयपुर में महिलाओं की बढ़ती आत्मनिर्भरता और सुरक्षा का प्रतीक बन गई है. यह न केवल महिला चालकों को रोजगार प्रदान कर रही है, बल्कि शहर में एक सुरक्षित ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को भी बढ़ावा दे रही है. इस महिला दिवस पर, उदयपुर की ‘पिंक परियां’ उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने दम पर कुछ बड़ा करने का सपना देखती है. उनकी यह उड़ान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 07, 2025, 16:15 IST
homelifestyle
उदयपुर की पिंक परियां, महिला सशक्तिकरण और सुरक्षित सफर की बनी नई पहचान