जोधपुर से पुणे के लिए चलेगी नई ट्रेन, ये है महाराष्ट्र तक के सफर का पूरा रूट

Last Updated:May 02, 2025, 19:50 IST
jodhpur to pune train route: जोधपुर से पुणे के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू होगी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दी. इससे यात्रा सुगम और सस्ती होगी.X
जोधपुर से पुणे और महाराष्ट्र की यात्रा और भी हो जाएगी आसान
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब जोधपुर से पुणे और महाराष्ट्र की यात्रा और भी आसान हो जाएगी. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जोधपुर-पुणे के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने की मंजूरी दे दी है. इस नई ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलने के साथ समय और खर्च दोनों की बचत होगी. मारवाड़ क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है, जिससे व्यापार, शिक्षा और नौकरी के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद जोधपुर के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. इससे अब वहां के लोगों को पुणे और महाराष्ट्र जाने में आसानी होगी.
जोधपुरवासियों ने खुशी के साथ जताया आभारकेन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयास पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जब यह सौगात दी तो पूरा जोधपुर शहर उनका आभार जता रहा है. केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर-पुणे के बीच नई ट्रेन शुरू करने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पत्र लिखकर आभार व्यक्त किया है. शेखावत ने फोन पर बातकर और पत्र भेजकर वैष्णव का आभार व्यक्त किया. जोधपुर शहर के लोग भी अश्विनी वैष्णव का आभार जता रहे हैं.शेखावत ने किया था आग्रहजोधपुर-पुणे के बीच नई ट्रेन के लिए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कुछ दिन पहले रेल मंत्री वैष्णव से भेंट कर आग्रह किया था. अब जोधपुर-पुणे के बीच नई ट्रेन संख्या 20495/20496 प्रारंभ की जा रही है. इस नई रेल सेवा से राजस्थान और महाराष्ट्र की यात्रा सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी.
ये रहेगा ट्रेन का रूटजोधपुर पुणे के बीच एक नई रेलगाड़ी संख्या 20495/20496 शुरू हो रही है. इस रेल के राजस्थान में लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड में स्टॉपेज रहेंगे. इसके आगे गुजरात में विविध स्थानों से होते हुए यह रेल हाडपसर पुणे महाराष्ट्र तक जाएगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
जोधपुर से पुणे के लिए चलेगी नई ट्रेन, ये है महाराष्ट्र तक के सफर का पूरा रूट