Makar Rashifal: आज तनाव से भरा रहेगा दिन, शारीरिक कष्ट भी होंगे हाबी, व्यापार में मिलेगा लाभ, करें यह उपाय!

Last Updated:March 01, 2025, 08:14 IST
Makar Rashifal: ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 1 मार्च शनिवार का दिन मकर राशि के जातकों के लिए तनाव भरा रहेगा. नौकरीपेशा जातकों के ऊपर इस दिन कार्यस्थल पर कार्य का अधिक भार बना रहेगा. और उनके ऊपर इस दिन श…और पढ़ेंX
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 1 मार्च, शनिवार का दिन थोड़ा तनाव से भरा रहेंगा. विशेषकर नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों के लिए यह दिन ज्यादा तनावभरा रहेंगा. इस दिन नौकरीपेशा जातकों के ऊपर ऑफिस में काम का अधिक भार रहेगा. और शारीरिक कष्ट भी हाबी रहेंगे. 1 मार्च के दिन मकर राशि के चंद्रमा मीन राशि में विराजमान रहेंगे. इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में द्वितीया तिथि रहेगी.
ज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि 1 मार्च शनिवार का दिन मकर राशि के जातकों के लिए तनाव भरा रहेगा. नौकरीपेशा जातकों के ऊपर इस दिन कार्यस्थल पर कार्य का अधिक भार बना रहेगा. और उनके ऊपर इस दिन शारीरिक कष्ट भी बने रहेंगे. लेकिन नौकरीपेशा लोगों की इस दिन आय में भी वृद्धि होगी और पदोन्नति के योग भी रहेंगे.
व्यापार में होगा लाभज्योतिषी के अनुसार मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए भी दिन शुभ रहेगा. व्यापार में लाभ का दिन रहेगा. इस दिन व्यापार क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए धन लाभ के बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. व्यापार विस्तार के भी योग रहेंगे. मकर राशि वालों के दांपत्य जीवन में इस दिन संबंध मधुर बने रहेंगे. संतान का बिगड़ा स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा. मकर राशि के जातकों की इस दिन पुरानी मित्रों से मुलाकात होने के संयोग रहेंगे.
आज यात्रा के समय सतर्कता बरतनी होगीज्योतिषी कविता जांगिड़ का कहना है कि मकर राशि के जातकों को बस इस दिन लेनदेन के मामलों में और यात्रा की समय थोड़ी सतर्कता बरतनी है. उपाय के रूप में मकर राशि के जातकों को 1 मार्च के दिन 21 पीपल के पत्ते लेकर और उनके ऊपर रोली से श्री राम लिखकर इन पत्तों की एक माला बनानी है. इस मानक मकर राशि के जातकों को प्रदोष काल में हनुमान मंदिर में चढ़ाकर आना हैं.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 08:14 IST
homeastro
आज तनाव से भरा रहेगा दिन, शारीरिक कष्ट भी होंगे हाबी, व्यापार में मिलेगा लाभ