Entertainment
खबर पक्की है…. पति-पत्नी के बीच आई 'वो' तो टूटी दलजीत कौर की शादी

दलजीत कौर ने अपने दूसरे पति निखिल पटेल से अलग होने की पुष्टि कर दी है. एक्ट्रेस निखिल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने निखिल पर ‘बेशर्म’ और पूरे परिवार को ‘अपमानित’ करने का आरोप लगाया है.