The number of people learning Korean language in the world increased b | दुनिया में कोरियाई भाषा सीखने वालों की संख्या 75 फीसदी बढ़ी, हिंदी भी हो रही लोकप्रिय

जयपुरPublished: Dec 06, 2023 12:57:58 am
भाषा रिपोर्ट : 122 देशों में जुटाए आंकडें, अंग्रेजी अब भी सबसे लोकप्रिय भाषा
दुनिया में कोरियाई भाषा सीखने वालों की संख्या 75 फीसदी बढ़ी, हिंदी भी हो रही लोकप्रिय
वाशिंगटन. भाषा सीखने के मंच डुओलिंगो ने मंगलवार को वैश्विक भाषा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक अंग्रेजी अब भी सीखने और पढऩे के लिए सबसे लोकप्रिय भाषा है। 122 देशों में जुटाए आंकड़ों में यह शीर्ष पर है। दुनिया के 49 शिक्षार्थियों ने कहा वे शिक्षा और अन्य कार्यों के लिए अंग्रेजी पढ़ रहे हैं, जबकि भारत में भाषा सीखने वालों में 40 फीसदी अंग्रेजी को प्राथमिकता देते हैं। विश्व में कोरियाई भाषा सीखने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। इसमें 75 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो अन्य भाषाओं से ज्यादा है। विश्व रैंकिंग में कोरियाई भाषा छठे स्थान पर पहुंचे गई। भारत सहित कई बड़े देशों में सीखी जा रही भाषाओं में कोरियाई भाषा टॉप 10 में शुमार हो गई। सर्वे में हिंदी की लोकप्रियता भी दो पायदान बढ़ी है। सर्वे में शामिल 61 फीसदी भारतीयों ने कहा कि वे अपनी यात्रा के दौरान जिन स्थानों पर जाते हैं, वहां की स्थानीय भाषा में बुनियादी बातों को सीखने की कोशिश करते हैं।