मौका था, दस्तूर भी, पर धोनी की टुक-टुक पारी ने डुबोई टीम की लुटिया, लोग बोले- माही के पिता से जब आज रात…

Last Updated:April 05, 2025, 20:27 IST
महेंद्र सिंह धोनी के पास आज मौका और दस्तूर दोनों था. लेकिन माही ने इसे गंवा दिया. 11वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत नहीं दिला सके. सोशल मीडिया पर लोग धोनी क…और पढ़ें
धोनी सीएसके को जीत नहीं दिला सके.
हाइलाइट्स
धोनी के रहते सीएसके को मिली तीसरी हार सीएसके ने 4 में से तीन मैच गंवा दिए धोनी 11वें ओवर में उतरकर भी टीम को हार से नहीं बचा पाए
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी के फैंस इस समय गुस्से में हैं. धोनी नाबाद रहकर भी टीम को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान जब मैदान पर आए तक उनके फैंस खूशी से झूम उठे. उन्हें लगा कि इस बार धोनी को 11वें ओवर में बैटिंग का मौका मिला है और यहां उन्हें अपने चेहेते की शानदार पारी देखने को मिलेगी. चेपॉक स्टेडियम में धोनी के मम्मी पापा और उनकी वाइफ और बेटी मौजूद थीं. लेकिन धोनी सीएसके को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली ने सीएसके को 25 रन से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई. धोनी की टूक टूक पारी को देखकर लोग गुस्से में आ गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली.
दिल्ली की यह चेपॉक मैदान पर पिछले 15 साल में पहली जीत है. दिल्ली ने छह विकेट पर 183 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया. चेन्नई की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है. चेन्नई ने 11वें ओवर में 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 69) और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 30) ने 57 गेंद में 84 रन की अटूट साझेदारी कर हार के अंतर को कम किया. शंकर ने 54 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 26 गेंद की नाबाद पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया.
मैच से पहले यशस्वी जायसवाल का आया रिएक्शन, मुंबई छोड़ पहुंचे गोवा तो बोले- ‘मुझे पता है कि कितनी…’
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘धोनी के पिता से जब आज रात के उनके प्रदर्शन के बारे में पूछेंगे तो वो यही कहेंगे, ‘यह पहली बार है जब मैं स्टेडियम में क्रिकेट मैच देख रहा हूं और मुझे एहसास हुआ कि मेरा बेटा अपने करियर में कितना खराब खेला.'(हंसते हुए).दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर धोनी आज रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे तो मैं इस ट्वीट को लाइक करने वालों को 1000 रुपये पेटीएम करूंगा.’ तीसरे यूजर ने लिखा, धोनी के स्कोर को आप देखो. इस टूक टूक पारी से तो बढ़िया था कि वो खेलते ही नहीं.’
दिल्ली की यह चेपॉक मैदान पर पिछले 15 साल में पहली जीत है. दिल्ली ने 6 विकेट पर 183 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को पांच विकेट पर 158 रन पर रोक दिया. चेन्नई की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है. चेन्नई ने 11वें ओवर में 74 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विजय शंकर (नाबाद 69) और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 30) ने 57 गेंद में 84 रन की अटूट साझेदारी कर हार के अंतर को कम किया. शंकर ने 54 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि धोनी ने 26 गेंद की नाबाद पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया.
दिल्ली के लिए विप्रज निगम ने चार ओवर में 27 रन देकर दो जबकि कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली. इससे पहले राहुल ने एक छोर संभालते हुए अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े. ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए लेकिन बाद मथिश पथिराना ( 31 रन पर एक विकट) ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया.
Every Dhoni..Dhoni chant was for his father too. He finally saw his son’s kingdom pic.twitter.com/Ad2P1GsrW6
— Div🦁 (@div_yumm) April 5, 2025