Rajasthan
फरियाद लेकर कलेक्टर के पास पहुंची लड़की, देखते ही दिल दे बैठे अफसर साहब

यूं तो प्यार बेवजह, बेवक्त और बेशर्त होता है लेकिन फिर भी हर प्रेम कहानी के मुकम्मल होने के पीछे कई वजहें होती हैं. इसमें दो लोगों के बीच भरोसे की नींव, साथ का वादा और एक-दूसरे के त्याग भी शामिल होते हैं. कुछ ही प्रेम कहानी है विजयलक्ष्मी और आईएएस अफसर संजय कुमार की.