Health
इस जहरीले फल का तेल बंद नसों को खोलने में कारगर, मालिश से सालों पुराना दर्द होगा छूमंतर

02
आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. अभिषेक खरे के मुताबिक, धतूरे में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं. जैसे एट्रोपिन, हायोसायमाइन, स्कोपोलामाइन सहित अन्य प्रकार के तत्व धतूरे में समाहित होते हैं. ये तत्व शरीर के लिए घातक होते हैं, जबकि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में यही तत्व दवा बनाने के काम आते हैं. पुराना गठिया रोग, सायटिका, बदन दर्द, जोड़ों के दर्द जैसी अन्य समस्याओं के लिए धतूरा रामबाण दवा है.