‘मेले मामा की छादी में जलूल आना’ हुआ पुराना, शख्स ने छपवाया नया मैसेज, पढ़ते ही मेहमान हुए बेहोश!
भारत में शादियां काफी धूमधाम से होती है. शादी के इवेंट को किसी त्यौहार की तरह मनाया जाता है. इसकी तैयारी काफी समय से पहले की जाने लगती है. शॉपिंग और शादी के लिए पैसे जमा करने का सिलसिला तो और भी पहले से शुरू हो जाता है. पहले के समय में शादी के कार्ड्स पर लोगों का उतना फोकस नहीं होता था. पुराने ज़माने में तो कपड़ों पर ही निमंत्रण छपवाया जाता था. लेकिन समय के साथ कागज के कार्ड छापे जाने लगे.
आज के समय में लोग शादी के कार्ड पर काफी मेहनत करते हैं. उनकी कोशिश होती है सबसे अलग और यूनिक कार्ड छपवाना. सोशल मीडिया पर ऐसे अनोखे यूनिक कार्ड काफी वायरल होते हैं. बीते दिनों लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई लोगों ने अपनी शादी के कार्ड पर वोट डालने की अपील की थी. इतना ही नहीं, कई ने कार्ड पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी छपवाई थी. लेकिन इस बीच ऐसा कार्ड सामने आया, जिसका लोकसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. इसके बावजूद ये कार्ड काफी वायरल हो रहा है.
लिखवाया ऐसा मैसेजवायरल हो रहा कार्ड 10 अप्रैल की शादी का है. कार्ड पर राधा-कृष्ण की तस्वीर बनी हुई थी. साथ ही इसे पंकज नाम के शख्स को भेजा गया था. लेकिन कार्ड पर नीचे एक खास सन्देश लिखा गया था. कुछ समय पहले शादी के कार्ड पर चाचा या मामा की शादी में जलूल आने का संदेश काफी वायरल हुआ था. अब इसपर अलग-अलग तरह के नोट्स लिखे जाते हैं. जैसे इस कार्ड पर लिखा था कि कृपया शादी में शराब पीकर ना आएं. अक्सर कई लोग शादी में शराब पीकर आ जाते हैं और जमकर हंगामा करते हैं. इसे देखते हुए ये संदेश छपवाया गया.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 14:53 IST