झूठ बोले जो उसे काट खाए बिछुआ… किसी और से पिया कर रहा शादी, दर्द से तड़प उठी प्रेमिका, गाने में 2 टॉप हीरोइन

पिया किसी और से शादी कर रहा और दर्द छिपाए भरी महफिल में प्रेमिका नाचती रही. ये कहानी है सनी देओल, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा के गाने Dil Mein Hai Pyar Tera Hoton Pe Gitwa की. द हीरो फिल्म कहानी उस मोड़ पर होती है जहां सनी देओल का किरदार न चाहते हुए भी किसी और से शादी करनी पड़ती है. उनकी प्रेमिका के रोल में प्रीति जिंटा हैं जो नीले सूट में जोरदार डांस करती हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार तो करते हैं लेकिन हालात ऐसे हैं कि दोनों चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते. प्रीति जिंटा की आंखों में तड़प साफ साफ देखी जा सकती है. सनी देओल बेबस से दिखते हैं लेकिन वह जिस मिशन पर हैं, उसके लिए वह अपने प्यार को भी दांव पर लगा देते हैं. इसी स्टोरीलाइन पर ‘दिल में हैं प्यार तेरा होठों पे गितवा, झूठ बोले जो उसे काट खाए बिछुआल’ फिल्माया गया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
झूठ बोले जो उसे काट खाए बिछुआ… किसी और से पिया कर रहा शादी, दर्द से तड़पी GF



