जिसे IPL ऑक्शन में काव्या मारन ने 13 करोड़ दिए, उसे इंग्लैंड ने T20 वर्ल्ड कप खेलने लायक तक नहीं समझा

नई दिल्ली. हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 30 दिसंबर को 2026 में होने वाले इस ICC टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय प्रोविजनल टीम का ऐलान किया. दो बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाली इंग्लैंड टीम में जोस बटलर, फिल साल्ट, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, सेलेक्टर्स के एक फैसले ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया. दरअसल, बैटिंग ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को इस टीम में जगह नहीं मिली है.
SRH ने दिए 13 करोड़ रुपयेइंग्लैंड के इस धाकड़ क्रिकेटर की आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को हुए मिनी ऑक्शन में भारी डिमांड थी. चार टीमों ने उनके लिए बोली लगाई. KKR और SRH के बीच बिडिंग की शुरुआत हुई थी. एक तरफ SRH ने उनके खरीदने के लिए बिडिंग जारी रखी तो दूसरी ओर KKR के बाद गुजरात टाइटंस और LSG की एंट्री हुई. हालांकि, 12.80 करोड़ रुपये पर पहुंचकर LSG पीछे हट गई, जिससे SRH ने उन्हें 13 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम से जोड़ लिया. हालांकि, इंग्लैंड ने लिविंग्स्टन को टी20 वर्ल्ड कप खेलने लायक नहीं समझा है.
लियाम लिविंग्स्टन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं.
दूसरा सबसे तेज T20I शतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाजबता दें कि लियाम लिविंग्स्टन इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सिर्फ 42 गेंदों में सैकड़ा जमा दिया था, जिससे वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. हालांकि, 2025 में फिल साल्ट ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ा, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में 39 गेंद में शतक ठोक दिया.
लगभग 150 का है स्ट्राइक रेटलिविंग्स्टन का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट लगभग 150 का है. 60 मैचों में उन्होंने 148.98 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. वह एक शतक और दो अर्धशतकों के साथ 955 रन बना चुके हैं. आखिरी बार इस फॉर्मेट में वह इंग्लैंड के लिए इसी साल भारत के खिलाफ खेले थे. वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में उन्होंने 9 रन बनाए थे. ओवरऑल टी20 करियर देखें तो लिविंग्स्टन को आईपीएल समेत कई लीगों में खेलते हुए उन्हें 335 मैचों का अनुभव है, जिसमें 7603 रन बनाए हैं. दो शतक और 40 अर्धशतक उनके नाम हैं.
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड का प्रोविजनल स्क्वॉडहैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, सैम करन, रेहान अहमद, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग, ल्यूक वुड.



