28 गेंद में 78 रन… KKR ने जिसे निकाला उसने IPL ऑक्शन से पहले दिखाया दम, अफगान बॉलर ने 2 ओवर में लुटाए 46 रन
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने बाहर कर दिया. अब यही खिलाड़ी अलग-अलग मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी टीम ने अच्छा नहीं किया. केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले फिल साल्ट ने भी यही किया है. उन्होंने अबू धाबी टी10 लीग के 8वें सीजन के पहले ही मैच में 53 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम अबू धाबी ने अजमान बोल्ट्स को 9 विकेट से धो डाला.
अबू धाबी टी10 लीग के 8वें सीजन की गुरुवार को धमाकेदार शुरुआत हुई है. सीजन के इस पहले ही मैच में टीम अबू धाबी ने अजमान बोल्ट्स को चारों खाने चित कर दिया. पहले उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट पर 79 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया. फिर बैटर्स ने 5.4 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया.
80 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी की शुरुआत खराब रही. उसके ओपनर पॉल स्टर्लिंग 4 गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल पाए और पहले ओवर की आखिरी गेंद में आउट हो गए. जब वे आउट हुए तब टीम अबू धाबी का स्कोर 3 रन था. पॉल स्टर्लिंग के आउट होने के बाद ओपनर व कप्तान फिल साल्ट का साथ देने उनके ही देश के जॉनी बेयरस्टो आए.
इंग्लैंड के फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो ने अगले ही ओवर से ऐसी धुनाई शुरू की कि अजमान बोल्ट्स के गेंदबाजों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगीं. फिल साल्ट और बेयरस्टो ने महज 28 गेंद में 78 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी. टीम अबू धाबी ने 5.4 ओवर में एक विकेट पर 81 रन बनाकर यह मैच जीता. फिल साल्ट ने 19 गेंद में 6 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेली. जॉनी बेयरस्टो 14 गेंद में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 21:08 IST