Entertainment
साल 2020 की इकलौती BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो से ज्यादा खलनायक के हुए थे चर्चे, बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका
03
‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन के अलावा काजोल, शरद केलकर, नेहा शर्मा, पद्मावती राव और सैफ अली खान जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म में अजय देवगन ने मराठा शूरवीर योद्धा तान्हाजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी. वहीं, काजोल ने उनकी पत्नी साबित्रीबाई मालुसरे के किरदार में नजर आई थीं. (फोटो साभार: IMDb)