Entertainment
बॉलीवुड का इकलौता सुपरस्टार, जिसने पिता के स्टारडम को दी टक्कर

Blockbuster Son Of Veteran Actor: फिरोज खान-फरदीन खान, राजेंद्र कुमार-कुमार गौरव, विनोद खन्ना-अक्षय खन्ना जैसे कई सितारों के बेटों के लिए इंडस्ट्री जगह तो जरूर बनाई, कोशिश में एक बार नहीं कई बार की. लेकिन वो सफल नहीं हो सके. आखिर में किसी ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया तो कोई पर्दे के पीछे काम करने लगा. लेकिन क्या आप उस दिग्गज एक्टर के बेटे को जानते हैं, जिन्होंने अपने पिता स्टारडम को पछाड़कर बॉलीवुड पर राज किया.