सात बहनों को बिलखता छोड़कर चला गया इकलौता भाई, बोला-किसी पर गलत इल्जाम मत लगाना, सहम गया पूरा गांव

बाड़मेर. बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके में सात बहनों के इकलौते भाई ने एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतरवा कर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया. बाद में मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया. सुसाइड के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. प्रारंभिक तौर पर तनाव को सुसाइड का कारण माना जा रहा है.
बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम ने बताया कि सुसाइड की यह घटना सदर थाना इलाके के गाला बेरी गांव में हुई. गाला बेरी रामाराम (20) बुधवार को घर से मजदूरी पर जाने की बात कहकर बाड़मेर शहर आया था. यहां से रस्सी लेकर वह वापस गाला बेरी गांव की सरहद पर पहुंचा. वहां उसने जाल के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
बेटे का शव लटका देखकर परिजन आए सदमे मेंउसके बाद किसी ग्रामीण ने रामाराम का शव पेड़ से लटका देखकर उसके परिजनों को सूचना दी. रामाराम के सुसाइड की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े. बेटे का शव लटका देखकर परिजन होश हवास खो बैठे. ग्रामीणों ने उनको संभाला. बाद में पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस वहां पहुंची. रामाराम ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल व्हाट्सऐप पर ‘किसी पर गलत इल्जाम मत लगाना’ स्टेटस लगा रखा था.
पांच बहनें उससे बड़ी और दो छोटी हैंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रामाराम सात बहनों का इकलौता भाई था. उसकी चार बहनों की शादी हो रखी है. तीन अभी अविवाहित है. पांच बहनें उससे बड़ी और दो छोटी हैं. वह खुद भी शादीशुदा नहीं था. उसके पिता भी मजदूरी और खेती करते हैं. परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. वह तनाव में बताया जा रहा है. बहरहाल उसके सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 15:17 IST