वो इकलौता हीरो, जिसने तीन साल में दीं 3 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में, हर बार तोड़ा रिकॉर्ड, मेकर्स हुए मालामाल – Dangal PK 3 all time blockbuster movies by Aamir khan within three year surprisingly married twice reena dutta kiran rao gauri spratt Rajkumar hirani

Last Updated:October 16, 2025, 13:01 IST
Bollywood All Time Blockbuster Movies : हर बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस की यही चाहत होती है कि वो उसकी फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाए. इसी चाहत को मन में रखकर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर फिल्म बनाते हैं लेकिन असल जिंदगी में ऐसा होता नहीं है. ऐसे एक्टर नसीब वाले ही होते हैं. नसीब और दर्शकों के प्यार ने एक हीरो का इतना साथ दिया कि तीन साल में उसकी तीन फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकलीं. यह बात अलग है कि इस हीरो की निजी जिंदगी विवादों में घिरी रही है. आइये जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…
बॉलीवुड में हर साल 1500 से ज्यादा फिल्में बनती हैं. चंद फिल्में ही ब्लॉकबस्टर निकलती हैं. गिनती की फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं. अगर किसी हीरो की तीन फिल्में तीन साल में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकलें तो हैरानी की बात तो है ही. बात हो रही है धूम, पीके और दंगल फिल्म की. तीनों ही फिल्मों में सुपरस्टार आमिर खान नजर आए थे. तीनों ही फिल्में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहीं. यह कारनामा करने वाले आमिर खान संभवत: अकेले सुपरस्टार हैं.
सबसे पहले बात करते हैं 2013 में आई धूम 3 की. यह साल हिंदी सिनेमा के लिए मील का पत्थर भी था. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने 100 साल पूरे किए थे. धूम 3 साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म थी. आमिर खान ने इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई थी. वो फिल्म में सुपर चोर बने नजर आए थे. फिल्म ने रिलीज होने के 10 दिन के भीतर ही 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. यह पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा छुआ था.
धूम 3 ने कमाई के मामले में आमिर खान की गजनी और थ्री इडियट्स के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था. धूम 3 की कहानी विजय कृष्ण आचार्य ने लिखी थी. डायरेक्शन ने भी उन्होंने किया था. प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा ने किया था. धूम, धूम 2 की कहानी भी विजय कृष्ण आचार्य ने ही लिखी थी. धूम 3 अपने समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 690 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. अमेरिका के शिकॉगो शहर में ही इस फिल्म के एक्शन सींस फिल्माए गए थे. दिलचस्प बात यह है कि बिगबॉस में सलमान खान ने धूम 3 का शानदार प्रमोशन किया था. उनके जैसे टोपी भी पहनी थी.
धूम 3 के रिलीज होने के बाद अगले साल 2014 में आमिर खान की एक और फिल्म ‘पीके’ ने विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी. डायरेक्टर राजकुमार हिरानी थे. विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूसर थे. कहानी अजिताभ जोशी और राजकुमार हिरानी ने लिखी थी. फिल्म का सब्जेक्ट इतना विवादास्पद था कि पूरे देश में इस मूवी को लेकर जबर्दस्त विरोध भी देखने को मिला था. कई धार्मिक संगठनों ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए फिल्म को बैन करने की भी मांग की थी. यहां तक कि आमिर खान के कई जगह पर पुतले भी जलाए गए थे.
122 करोड़ के बजट में बनी पीके मूवी जब विरोध-प्रदर्शन के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो तूफान आ गया. 13 दिन में ही कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पीके 2014 की सबसे ज्यादा फिल्म थी. पीके ने धूम 3 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
पीके मूवी की अपार सफलता के बाद आमिर खान की एक और फिल्म 2016 सिनेमाघरों में रिलीज हुई. नाम था : दंगल. यह सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म थी. वैसे इस फिल्म को बनाने का आइडिया डायरेक्टर नितेश तिवारी को सत्यमेव जयते के एक एपिसोड से ही आया था. इस एपिसोड में आमिर खान ने फोगाट बहनों यानी गीता फोगाट और बबिता फोगाट को दुनिया से रुबरु करवाया था. पूरी दुनिया को हरियाणा के छोटे से गांव बलाली से आने वाले महावीर फोगाट के संघर्ष के बारे में पता चला. नितेश ने फोगाट बहनों के संघर्ष की कहानी को आमिर खान की मदद से पर्दे पर उतारा.
दंगल फिल्म में साक्षी तंवर, आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे. म्यूजिक प्रीतम का था. गीतकार थे अमिताभ भट्टाचार्य. स्क्रीनप्ले श्रेयस जैन ने लिखा था. आमिर खान, किरण राव और यूटीवी मोशन पिक्चर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया. फिल्म ने इतिहास रच दिया. करीब 20 करोड़ के बजट में बनी दंगल मूवी ने वर्ल्ड वाइड 2000 करोड़ की कमाई की थी. यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
आमिर खान ने तीन साल में तीन ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. 2013 से 2016 के बीच उनकी तीन फिल्में धूम 3, पीके और दंगल को जबर्दस्त सफलता मिली. एक और जहां आमिर खान फिल्मों में बहुत सफल हुए, वहीं निजी जिंदगी में वह रिश्ते निभाने में असफल रहे. उन्होंने दो बार शादी रचाई लेकिन दोनों ही शादियां नहीं चल पाईं. पहली शादी उन्होंने रीना दत्ता के साथ की थी. 2002 में दोनों का तलाक हो गया. फिर किरण राव से शादी रचाई. 2021 में दोनों का तलाक हो गया. आमिर खान अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते में हैं. आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि भले ही दोनों ने शादी नहीं की है, लेकिन उनके बीच शादी जैसा ही कमिटमेंट है. आमिर ने यह भी कहा था कि मैं अकेला रहना पसंद नहीं करता. मुझे एक पार्टनर चाहिए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 16, 2025, 13:01 IST
homeentertainment
वो इकलौता हीरो, जिसने तीन साल में दीं 3 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी