आ गया आदेश, अब एग्जाम सेंटर में इन चीजों को ले जाने से कोई नहीं रोक सकता! RPSC ने स्टूडेंट्स को दी बड़ी राहत

जयपुर: आगामी समय में राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. जिसके लिए आयोग ने स्टूडेंट्स को सर्दियों में राहत दी है. जिसमें अब स्टूडेंट्स एग्जाम में गर्म कपड़े और जूते पहनकर आ सकते हैं. प्रदेश में जारी शीतलहर और ठंड को देखते हुए आयोग ने यह फैसला लिया हैं, इस साल आयोग की आखिरी भर्ती परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा जो 28 दिसंबर से शुरू होगी, जिससे इस नियम को लागू कर दिया जाएगा, इसके बाद से सर्दियों के सीजन में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में स्टूडेंट्स गर्म कपड़े और जूते पहनकर परीक्षा दे सकेंगे.
पहले स्टूडेंट्स को होती थी परेशानीइससे पहले परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के शूज केंद्र के बाहर ही उतरवा लिए जाते थे, कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोग ने स्टूडेंट्स को एक राहत दी है. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में ठंड से सुबह की पारी में होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों को खासी परेशानी होती है, क्योंकि पहली पारी का पेपर सुबह 9 बजे शुरू होगा, लेकिन अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से ही परीक्षा सेंटरों पर पहुंचना होता है, जिससे स्टूडेंट्स को परेशानी होती हैं.
एग्जाम में कृपाण लेकर जा सकेंगे सिख धर्म स्टूडेंट्स लोक सेवा आयोग द्वारा स्टूडेंट्स को सर्दियों में गर्म कपड़े और जूते पहनकर परीक्षा देने की राहत के साथ ही एक फैसला और लिया गया है, जिसमें परीक्षा में सिख धर्म के अभ्यर्थी कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीक धारण कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, साथ ही एग्जाम में इन प्रतीक के अतिरिक्त अन्य कोई संदेहास्पद उपकरण या वस्तु मिलने पर उसे परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आपको बता दें इससे पहले आयोग की सभी परीक्षाओं में स्टूडेंट्स से शूज, चप्पल, अन्य फैंसी आइटम, ज्वैलरी सभी को बाहार ही उतरवा दिया जाता था, सिर्फ सामान्य कपड़ों में परीक्षा के लिए एंट्री दी जाती थी, लेकिन फिलहाल सर्दियों के सीजन में बढ़ती ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े पहनते की अनुमति दी गई हैं.
इस प्रकार होगी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन, विषयवार 28 से 31 दिसंबर 2024 तक होगा, जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग विषयों की परीक्षा होगी, जिसमें सबसे पहले सामाजिक विज्ञान 28 दिसंबर, जिसका समय प्रातः 9.30 से 12 बजे तक होगा, 28 दिसंबर को ही हिन्दी की परीक्षा होगी जिसका समय दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक रहेगा. 29 दिसंबर को जीके एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी की परीक्षा होगी, जिसका समय 9.30 से 11.30 बजे तक रहेगा, 29 दिसंबर को ही सांइस की परीक्षा होगी, जिसका समय दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक रहेगा. 30 दिसंबर को गणित और संस्कृत की परीक्षा होगी, और फिर आखिरी दिन इंग्लिश की परीक्षा होगी, जिसका समय प्रातः 9.30 से 12 बजे तक रहेगा.
किसी के बहकावें में नहीं आए, तुरंत करें आयोग को सूचना आयोग द्वारा परीक्षा को सफल बनाने के लिए अभ्यर्थियों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं. यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें, परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधलेबाजी करने पर अनुचित साधनों की रोकथाम के अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है.
Tags: Education, Education Department, Education news, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:53 IST