4,17,10,00,000 Cr का मालिक, 7 साल छोटी हसीना के पति की सादगी के आगे फेल हैं बड़े-बड़े सितारे, जानते हैं नाम?

Last Updated:November 07, 2025, 10:05 IST
बॉलीवुड की वो हसीना जिसने आमिर खान के साथ करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शाहरुख खान के साथ कई हिट और सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन कभी सलमान खान के साथ काम नहीं किया. एक्ट्रेस ने 7 साल बड़े बिजनेसमैन के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी जिसकी किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगने दी थी. ये हीरोइन जूही चावला हैं जिनके पति की रईसी के किस्से देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हैं.
एक्ट्रेस ने 7 साल बड़े बिजनेसमैन से सीक्रेट वेडिंग की थी.
नई दिल्ली. जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी. जय मेहता की ये दूसरी शादी थी. फिल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने के डर से एक्ट्रेस ने कई साल तक अपनी शादी को दुनिया की नजर से छिपाकर रखा था. 30 साल से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी गुजार रहा ये कपल काफी कम मौकों पर ही दुनिया के सामने एक साथ नजर आता है. दोनों हाल ही में एक इवेंट में साथ में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां जय मेहता ने अपनी सादगी से सोशल मीडिया यूजर्स को अपना फैन बना लिया.
जूही चावला के पति जय मेहता मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं जिसकी नेटवर्थ 4171 करोड़ रुपए यानी कि 500 मिलियन डॉलर्स है. जय और जूही मुंबई के मालाबार हिल में एक शानदार घर में रहते हैं, जिसमें दो पूरे फ्लोर हैं. उनकी बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन भी फैमिली बिजनेस में पैर जमा रहे है. मेहता ग्रुप सीमेंट, पैकेजिंग, अग्रीकल्चर और प्रोडक्शन जैसे फील्ड में काम करती है.
जय मेहता की सादगी ने जीता दिल
4171 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक जय मेहता हाल ही में पत्नी जूही चावला के साथ एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे थे जिस दौरान उनकी सादगी ने एक सबको उनका कायल बना दिया. वो इवेंट के दौरान सादगी भरे अंदाज में नजर आए. वो ऑफ-व्हाइट सूट-बूट पहने दिखे. वहीं जूही चावला भी मैचिंग कपड़ों में दिखीं.
View this post on Instagram



