जेईई-मेन 2025 में आवेदन की रफ्तार धीमी, 5.10 लाख छात्रों ने ही किया आवेदन
कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई-मेन के जनवरी सत्र की आवेदन प्रक्रिया चल रही है. अब तक, 14 दिनों में केवल 5 लाख 10 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है, जबकि पिछले वर्ष पहले सत्र के लिए 12 लाख 21 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था.एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग विशेषज्ञ अमित आहूजा ने बताया कि इस बार आवेदन की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है.
हजारों छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि इस वर्ष पहली बार जेईई-मेन आवेदन के दौरान ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों से श्रेणी प्रमाणपत्र की आईडी, जारी तिथि, और प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम मांगा जा रहा है. अगर इन अनिवार्यताओं में राहत नहीं दी गई तो छात्रों को सामान्य श्रेणी में आवेदन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, भले ही वे ओबीसी या ईडब्ल्यूएस से संबंधित हों.
नया प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगाआहूजा ने बताया कि आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के लिए आमतौर पर एक अप्रैल 2025 के बाद का प्रमाणपत्र ही मान्य होता है. ऐसे में अभी आवेदन में मांगी गई श्रेणी विवरण केवल औपचारिकता है, क्योंकि इन छात्रों को काउंसलिंग के दौरान नया प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा. एनटीए को श्रेणी प्रमाणपत्र की जानकारी वाले कॉलम को वैकल्पिक करना चाहिए ताकि छात्र आवेदन कर सकें.
एनटीए द्वारा अभी तक कोई एफएक्यू जारी नहीं किया गया है जिससे छात्र आवेदन के दौरान आई समस्याओं का समाधान पा सकें. छात्रों की बड़ी संख्या एनटीए से संपर्क कर रही है लेकिन समाधान नहीं मिल रहा है. छात्रों को आशंका है कि वे आवेदन से वंचित रह सकते हैं, जिससे उनका पूरा साल बर्बाद हो सकता है. एनटीए को इस पर ध्यान देना चाहिए और समाधान निकालना चाहिए ताकि सभी छात्र समय पर आवेदन कर सकें.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 11:25 IST