बिजली के खंभे के नीचे मरा पड़ा था पैंथर, मुंह में दबाए था ऐसी चीज, ऊपर देखते ही उड़े वन अधिकारियों के होश!
नितिन शर्मा/अलवर: अलवर सरिस्का के अजबगढ़ रेंज के सिलीबावड़ी गांव में लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने खेत के किनारे लगे बिजली के खंभे से चिपके मोर को देखा. खंभे के नीचे एक पैंथर भी मृत पाया गया. दोनों की लाश देखने के लिए वहां भीड़ लग गई थी. देखने वालों के मुताबिक़, पैंथर खेत में लगे ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर मोर का शिकार करने की कोशिश कर रहे था. इस चक्कर में पैंथर की मौत हो गई.
मोर बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ था, जिसे नीचे से पैंथर ने देख लिया था. वो शिकार के इरादे से खंभे पर चढ़ गया. जैसे ही पैंथर ने मोर का शिकार करने के लिए उसपर झपट्टा मारा, वैसे ही पैंथर करंट की चपेट में आ गया. इस हादसे में मोर और पैंथर दोनों की ही मौत हो गई. जहां मोर खंभे से चिपका हुआ मिला, वहीं पैंथर खंभे के नीचे मृत पड़ा मिला.
मुंह में थे मोर के पंखरेंजर लोकेंद्र सिंह ने बताया कि भैरू सिंह मीणा के खेत में श्री फेज बोरिंग पर लगे ट्रांसफॉर्मर पर एक मोर चिपका मिला. नीचे पैंथर मृत पाया गया. पैंथर के मुंह में मोर के पंख भी लगे हैं, जिससे लगता है कि मोर का शिकार करने के चक्कर में तेंदुआ भी करंट की चपेट में आ गया होगा. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
आज होगा अंतिम संस्कारग्रामीणों द्वारा दोनों के शव देखे जाने के बाद वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद अधिकारियों ने आकर दोनों के शवों को अजबगढ़ रेंज कार्यालय पहुंचवाया. मंगलवार को दोनों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. फ़िलहाल इस तरह से मोर और पैंथर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
Tags: Ajab Gajab, Alwar News, Khabre jara hatke, Shocking news
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:05 IST