ऑटो में बैग छोड़कर चले गए यात्री, ड्राइवर ने खोल कर देखा तो उड़ गए होश, फिर किया ये काम…लोग बोले-वाह!

Last Updated:March 03, 2025, 11:47 IST
आज के दौर में जहां लोग छोटी-छोटी चीजों के लिए बेईमानी करने से नहीं चूकते, वहीं एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की है. शहर में एक दंपति का कीमती बैग ऑटो में छूट गया, जिसमें सोने के गहने, मोबाइल और जरू…और पढ़ेंX
ईमानदारी की मिसाल,ऑटो चालक ने लौटाया छूटा हुआ बैग…
हाइलाइट्स
ऑटो चालक ने ईमानदारी से बैग लौटाया.बैग में सोने के गहने, मोबाइल और दस्तावेज थे.बहादुर भील की ईमानदारी की सराहना हो रही है.
जालोर. जालोर शहर में एक ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की, जब उसने अपने ऑटो में छूटा एक बैग उसके असली मालिक को लौटा दिया. यह घटना समाज में ईमानदारी और नैतिक मूल्यों की एक प्रेरणादायक मिसाल बन गई है.
जानकारी के अनुसार….हरजी निवासी ललित कुमार सुथार और उनकी पत्नी मुंबई से लौटे थे. वे रेलवे स्टेशन से बहादुर भील के ऑटो में सवार होकर अपने घर हरजी पहुंचे. सफर के दौरान उनका बैग ऑटो में छूट गया, जिसमें दो मोबाइल फोन, सोने की दो अंगूठियां, एक सोने की चेन, पांच नाक की फीनी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. ललित कुमार और उनकी पत्नी को घर पहुंचने के बाद बैग के गायब होने का अहसास हुआ. इस घटना से वे परेशान हो गए, क्योंकि बैग में बहुमूल्य सामान और महत्वपूर्ण कागजात थे.
बैग मिलने के बाद बहादुर ने दिखाई ईमानदारीऑटो चालक बहादुर भील ने लोकल 18 को बताया कि जब अपने वाहन में बैग छूटने की जानकारी मिली, तो उसने बिना देर किए बैग खोलकर उसकी जांच की, ताकि मालिक की पहचान हो सके. बैग में मिले दस्तावेजों की मदद से उसने ललित कुमार से संपर्क किया और उन्हें सूचना दी कि उनका बैग सुरक्षित है. ललित कुमार और उनकी पत्नी को जैसे ही यह जानकारी मिली, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वे तुरंत बहादुर से मिलने पहुंचे, जहां ऑटो चालक ने उन्हें उनका बैग सही-सलामत लौटा दिया.
बहादुर की ईमानदारी की हो रही है शहर में सराहनाइस घटना के बाद बहादुर भील की ईमानदारी की पूरे इलाके में सराहना हो रही है. ललित कुमार और उनके परिवार ने बहादुर को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के दौर में ऐसे ईमानदार लोगों की संख्या बहुत कम है, जो बिना किसी लालच के किसी का सामान लौटाएं. स्थानीय लोगों ने भी बहादुर के इस नेक कार्य की तारीफ की और कहा कि उनकी ईमानदारी समाज के लिए एक मिसाल है.
बहादुर भील की ईमानदारी की कहानीबहादुर भील जैसे ईमानदार लोग यह साबित करते हैं कि आज भी समाज में नैतिकता और ईमानदारी जिंदा है. इस घटना ने यह संदेश दिया कि अगर हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाए और दूसरों की मदद करने का संकल्प ले, तो समाज में विश्वास और भाईचारे की भावना मजबूत होगी.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 11:42 IST
homerajasthan
ऑटो में बैग छोड़कर चले गए यात्री, ड्राइवर ने खोल कर देखा तो उड़ गए होश