Jaipur Airport: फ्लाइट में 4 घंटे बैठे रहे यात्री, उड़ने का इंतजार करते-करते बौखलाए, अंदर ही मचा दिया हंगामा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 25, 2025, 17:48 IST
Jaipur Airport: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुंबई जाने वाली फ्लाइट में हंगामा हो गया. दरअसल, यात्रियों को फ्लाइट में 4 घंटे बैठाए रखा, बावजूद इसके फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी.
यात्रियों ने फ्लाइट में जमकर हंगामा किया.
हाइलाइट्स
यात्रियों ने फ्लाइट में 4 घंटे इंतजार किया.तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट रद्द हुई.यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में एडजस्ट किया गया.
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के इंटरनेशन एयरपोर्ट की एक फ्लाइट में हंगामा हो गया. विमान में यात्रियों को तकरीबन 4 घंटे बैठाए रखा. वह उड़ान भरने का इंतजार करते हुए थक गए, लेकिन फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी. चार घंटे बीते जाने पर यात्रियों को गुस्सा फूट पड़ा और अंदर जमकर हंगामा मचाया. आखिर में एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से तकनीकी खराबी का हवाला देकर उड़ान ही रद्द कर दी गई.
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी खबर सामने आई है. यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1215 रद्द हो गई. जयपुर से सुबह 9:25 बजे फ्लाइट मुम्बई के लिए रवाना होती है, लेकिन यह 4 घंटे लेट हो गई. सुबह 9:30 बजे यात्रियों की फ्लाइट में बोर्डिंग हो गई थी. इसके बाद 4 घंटे तक यात्रियों को विमान के अंदर बिठाए रखा, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी. एयरलाइन ने यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम नहीं किया.
अब यात्रियों को विमान से उतार कर अराइवल में लाया गया. जहां शाम 6 बजे के बाद वाली दूसरी फ्लाइट्स में एडजस्ट किया जा रहा है. हालांकि सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में एडजस्ट नहीं कर सके. ऐसे में यात्री दूसरे विमान का इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं. फ्लाइट रद्द होने से गुस्साए यात्रियों ने कहा कि- आज अपने निर्धारित वक्त पर एयरपोर्ट पहुंच मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी. न जाने हमारे प्लेन में क्या तकनीकी खराबी आई कि हम 5 घंटे तक टेक ऑफ का इंतजार ही करते रह गए.
यात्रियों का आरोप है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस की लापरवाही की वजह से मुंबई जाने वाले सभी पैसेंजर को परेशान होना पड़ रहा है. हम सबको सुबह 9 से दोपहर 3 तक सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं. हमारे मुंबई जाने की अब तक कोई भी पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई. ऐसे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 25, 2025, 17:48 IST
homerajasthan
फ्लाइट में 4 घंटे बैठे रहे यात्री, उड़ने का इंतजार करते हुए बौखलाए, मचा हंगामा