भारत के लोग जितना सालभर में कमाते हैं, उतनी कमाई 20 दिन में करते हैं न्यूजीलैंड वाले, 51% लोगों को धर्म से कोई लेनादेना नहीं…

Last Updated:March 09, 2025, 06:36 IST
IND vs NZ Champions Trophy Final: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट की दुनिया में भले ही बराबरी पर खड़े हों लेकिन इसके इतर बात करें तो भारत बेहद शक्तिशाली है.
भारत से दो आईसीसी ट्रॉफी छीन चुका है न्यूजीलैंड.
हाइलाइट्स
चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर न्यूजीलैंड से बदला लेने चाहेगा भारत.भारत से दो आईसीसी ट्रॉफी छीन चुकी है न्यूजीलैंड की टीम.52 लाख की आबादी वाला देश 3 बार रग्बी वर्ल्ड कप भी जीता है.
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टकराएंगी. ये दोनों देश क्रिकेट की दुनिया में भले ही बराबरी पर खड़े हों लेकिन इसके इतर बात करें तो भारत बेहद शक्तिशाली है. जीडीपी से लेकर आबादी तक में भारत के सामने न्यूजीलैंड कहीं नहीं टिकता है. हकीकत तो यह है कि जितने लोगों ने हाल ही में महाकुंभ डुबकी लगाई, न्यूजीलैंड की आबादी उसका एक फीसदी भी नहीं है.
न्यूजीलैंड भारतीय खेलप्रेमियों के लिए कोई नया नाम नहीं है. दोनों देश बरसों से एकदूसरे के साथ खेलते रहे हैं. महज 4 महीने पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में आकर मेजबान टीम को 3-0 से हराया था. 25 साल पहले हुई चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हो या 2021 का डब्ल्यूटीसी फाइनल… न्यूजीलैंड की टीम भारत पर भारी पड़ी है. कम से कम आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने कमतर नजर आती है. शायद यह भी एक कारण है कि भारत में न्यूजीलैंड के बारे में काफी उत्सुकता रही है.
3 बार जीता रग्बी का वर्ल्ड कपहम भारतीय न्यूजीलैंड को भले ही क्रिकेट के जरिये जानते हैं, लेकिन यह उनका दूसरा प्रिय खेल है. न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रग्बी है, जिसमें वह 3 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुका है. न्यूजीलैंड की हॉकी टीम भी दुनिया की ताकतवर टीमों में शुमार की जाती है. न्यूजीलैंड चूंकि काफी छोटा देश है, इसलिए वह हर खेल में उस ताकत से सामने नहीं आता, जितनी उसमें क्षमता है.
51% लोगों ने कहा- नो रिलीजनन्यूजीलैंड की कुल आबादी करीब 52 लाख है. अगर भारत से तुलना करें तो यहां दिल्ली-मुंबई समेत 9 शहरों की आबादी ही न्यूजीलैंड से अधिक है. हाल ही में भारत में महाकुंभ हुआ, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा रही. प्रयागराज में हुए इस महाकुंभ में 65 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे. यानी इस महाकुंभ में जितने लोग पहुंचे, न्यूजीलैंड की आबादी उसका एक फीसदी भी नहीं है. वैसे न्यूजीलैंड के लोग बहुत धार्मिक भी नहीं है. इस देश के 51 फीसदी लोगों को धर्म से कोई लेना देना नहीं है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जब न्यूजीलैंड में आबादी का सर्वे हुआ तो 51 फीसदी लोगों ने अपने नाम के सामने नो रिलीजन पर टिक किया.
महिलाओं को वोटिंग राइट्स देने वाला पहला देशन्यूजीलैंड के लोग धर्म को भले ही ज्यादा महत्व ना देते हों लेकिन इस देश में मानवीय मूल्यों को सबसे ऊंचा रखा जाता है. महिला अधिकारों की बात करें तो महिलाओं को सबसे पहले मतदान का अधिकार इसी देश ने दिया. भारत की आजादी से 54 साल पहले न्यूजीलैंड अपने देश की महिलाओं को वोटिंग राइट्स दे चुका था.
पर कैपिटा इनकम भारत से 18 गुना ज्यादा अगर प्रति व्यक्ति आय (पर कैपिटा इनकम) की बात करें तो न्यूजीलैंड दुनिया के कई देशों से बेहतर स्थिति में है. न्यूजीलैंड की प्रति व्यक्ति आय तकरीबन 43.45 लाख रुपए है. भारत की प्रति व्यक्ति आय 2.35 लाख रुपए के करीब है. यानी न्यूजीलैंड की प्रति व्यक्ति आय भारत से 18 गुना ज्यादा है. सरल शब्दों में कहें तो न्यूजीलैंड का एक आदमी औसतन जितना 20 दिन में कमाता है, भारत के एक व्यक्ति की यह एक साल की कमाई है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 09, 2025, 06:36 IST
homeworld
भारत के लोग जितना सालभर में कमाते हैं, न्यूजीलैंड वाले उतनी कमाई 20 दिन में…