Rajasthan
weather forcast in rajasthan | विंड पैटर्न बदले…… तो बरसें मेघ

जयपुरPublished: Aug 12, 2023 10:53:08 am
हिमालय के तलहटी क्षेत्र में ठहरा मानसून, विंड पैटर्न में बदलाव पर निचले इलाकों में होगा सक्रिय, सप्ताहभर राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की आशंका
Rajasthan weather: राजस्थान में सप्ताहभर मौसम शुष्क रहने की आशंका
जयपुर। राजस्थान में मानसून की सुस्ती से बढ़ रही गर्मी से आमजन बेहाल है। दिन में कुछ इलाकों में पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया है तो रात को उमस परेशानी का कारण बनी हुई है। फिलहाल प्रदेश में अगले सप्ताहभर बारिश होने की संभावना से मौसम विभाग ने इनकार किया है। हिमालय के तराई क्षेत्र में मानसूनी मेघ फिलहाल ठहरे हुए हैं और आगामी विंड पैटर्न में बदलाव होने और उत्तरी हवाएं चलने पर निचले राज्यों में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है।