Ghar-ghar Medicinal Scheme – Medicinal Plant : बाइस लाख परिवारों तक पहुंचे औषधीय पौधे

Medicinal Plant : राजस्थान में मुख्यमंत्री की ओर से आरंभ की गई घर-घर औषधि योजना के तहत बीते एक माह में प्रदेश भर के साढ़े बाइस लाख परिवारों तक घर-घर औषधि योजना के पौधे पहुंचाए गए हैं।

बाइस लाख परिवारों तक पहुंचे औषधीय पौधे
घर-घर औषधि योजना
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री की ओर से आरंभ की गई घर-घर औषधि योजना के तहत बीते एक माह में प्रदेश भर के साढ़े बाइस लाख परिवारों तक घर-घर औषधि योजना के पौधे पहुंचाए गए हैं।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मूल्यांकन एवं प्रबोधन) मुनीश कुमार गर्ग ने बताया कि छह सितंबर तक योजना के तहत प्रदेश भर में 22 लाख 52 हजार 593 किट वितरित की जा चुकी हैं। योजना के मूल्यांकन एवं प्रबंधन के लिए गर्ग के नेतृत्व में गठित कमेटी की ओर से नियमित रूप से राज्य भर में वितरित किए जा रहे औषधीय पौधों की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों से लेकर एकत्रित की जा रही है। वन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि एक अगस्त से शुरू हुई घर-घर औषधि योजना के तहत अब तक प्रदेश भर के साढ़े बाइस लाख परिवारों तक औषधीय पौधे पहुंचाए जा चुके हैं। योजना के तहत आमजन को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ के पौधे दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले वर्ष प्रदेश के आधे परिवारों तक औषधीय पौधे पहुंचाने का लक्ष्य है। शेष परिवारों को आगामी वित्तीय वर्ष में औषधीय पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। आगामी पांच वर्षों तक योजना प्रदेश में प्रभावी रहेगी।