लहराते बालों के साथ एयरपोर्ट पहुंचा शख्स, पुलिस को हुआ शक, विग हटाकर देखा तो फटी की फटी रह गई आंखें!

Last Updated:February 28, 2025, 12:50 IST
एयरपोर्ट पर एक शख्स लहराते हुए बालों के साथ पहुंचा. उस शख्स ने विग लगा रखा था, लेकिन स्कैनर मशीन से गुजरते हुए उसे देखकर पुलिस को शक हुआ. पुलिसवालों ने रोककर उसका विग हटाया तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई.
एयरपोर्ट पर पुलिस ने विग हटाया तो उनके होश उड़ गए. (Photo- सोशल मीडिया)
एयरपोर्ट की सिक्युरिटी हमेशा से ही बहुत टाइट रहती है. वहां फ्लाइट पकड़ने वाले हर पैसेंजर की अच्छे से जांच की जाती है, ताकि कोई गैरकानूनी सामान लेकर न जा सके. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. हाल ही में एक ऐसा ही मामला कोलंबिया के कार्टाजेना हवाई अड्डे पर सामने आया. एक शख्स लहराते हुए बालों वाले विग के साथ एयरपोर्ट पहुंचा. लेकिन एक्सरे मशीन में उसके बालों को देखकर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब विग हटाकर देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. कोलंबियाई अधिकारियों के अनुसार, 20 फरवरी 2025 को कोलंबिया के कार्टाजेना हवाई अड्डे पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो लहराते हुए बालों वाले विग के नीचे छिपाकर 220 ग्राम कोकीन को एम्स्टर्डम ले जाने की कोशिश कर रहा था.
बताया जाता है कि एयरपोर्ट सिक्युरिटी ने जिस शख्स को पकड़ा है. संदिग्ध व्यक्ति कोलंबिया के परेरा का रहने वाला है, जो एम्सटर्डम (नीदरलैंड) के लिए उड़ान भरने ही वाला था कि तभी मादक पदार्थ निरोधक पुलिस ने उसे आगे की जांच के लिए रोक लिया. अधिकारियों को उसके लहराते हुए बालों वाले विग के नीचे छिपाकर रखे गए 19 कैप्सूल मिले, जिनमें कोकीन की लगभग 400 डोज थीं. 24 फरवरी 2025 को जारी पुलिस बयान में गिरफ्तारी की पुष्टि की गई. कार्टाजेना मेट्रोपॉलिटन पुलिस के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल गेल्वर येसिड पेना अराके ने बताया कि विशेषज्ञों ने गहन स्कैन और शरीर की तलाशी से पहले उस व्यक्ति का प्रोफाइल तैयार किया.
विग के नीचे 220 ग्राम कोकीन मिला. (Photo- सोशल मीडिया)
अराक ने कहा, “एयरपोर्ट पर स्कैनर और शारीरिक तलाशी के दौरान विग बरामद हुई, जिसमें 220 ग्राम से अधिक कोकीन थी. इसे वह कोलंबिया से नीदरलैंड ले जाना चाहता था, ताकि इसे बेचकर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सके.” अधिकारियों ने बताया कि छिपाकर रखे गए कोकीन की कीमत 10,000 यूरो (लगभग 9 लाख 8 हजार रुपए) से अधिक है, जिसकी पुष्टि होमोलोगेटेड प्रारंभिक पहचान परीक्षण के माध्यम से की गई. उस व्यक्ति पर मादक पदार्थों की तस्करी सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स के खिलाफ पहले से ही मादक पदार्थों की तस्करी के दो मामले दर्ज हैं. वह फिलहाल कोलंबिया के अटॉर्नी जनरल कार्यालय की हिरासत में है. पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि इस गिरफ्तारी से आपराधिक गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है.
First Published :
February 28, 2025, 12:50 IST
homeajab-gajab
लहराते बालों के साथ एयरपोर्ट पहुंचा शख्स, पुलिस को हुआ शक, विग हटाकर देखा तो..