जैविक उद्यान पहुंचा ‘शख्स’, काउंटर से खरीदा टिकट, गार्ड ने की ऐसी हरकत, चेहरा दिखाते ही मचा बवाल

भारत में जानवरों के संरक्षण के लिए कई उद्यान बनाए हैं. इन उद्यानों में पर्यटक आकर जो टिकट खरीदते हैं, उसके पैसों से ही उद्यान के जानवरों की देखभाल की जाती है. उद्यानों में साफ़-सफाई से लेकर जानवरों की हिफाजत के लिए कई नियम बनाए गए हैं. इसमें उद्योग के अंदर क्या ले जाना है, क्या नहीं, इसे लेकर नियम बनाए गए हैं. इसके अलावा लोगों की अंदर जाने से पहले अच्छे से चेकिंग की जाती है.
हालांकि, कई जैविक उद्यानों के नियमों का धड़ल्ले से उल्लंघन किया जा रह है. राजस्थान के जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में नियमों के ऐसे ही उल्लंघन की शिकायत कई दिनों से आ रही थी. ऐसे में वन मंत्री संजय शर्मा ने आम पर्यटक बनकर नाहरगढ़ जैविक उद्यान का निरीक्षण किया. उन्होंने आम पर्यटक की तरह टिकट खरीदा और फिर अंदर जाकर हर चीज की चेकिंग की. जब वनकर्मियों को पता चला कि सामने वाला शख्स असल में वन मंत्री है तो वहां हड़कंप मच गया.
अंदर हो रही थी ऐसी लापरवाहीसंजय शर्मा जब अंदर गए तो किसी ने उनके टिकट की जांच नहीं की. वहां पर्यटकों की चेकिंग भी नहीं की जा रही थी. उद्यान के अंदर प्लास्टिक की बॉटल ले जाना मना है. लेकिन लोग खुलेआम ऐसा कर रहे थे. सीके अलावा कार्यालय में 29 में से सिर्फ दस वनकर्मी ही उपस्थित थे. मंत्री ने उद्यान के शौचालय का भी निरीक्षण किया.
जानवरों के खाने की भी की जांचवनमंत्री ने उद्यान में जानवरों को परोसे जा रहे खाने का भी निरीक्षण किया. जांच के समय जानवरों को खाना परोसा जा रहा था. उन्होंने मीट को सूंघा तो पाया कि उससे बदबू आ रही थी. पता चला कि मांस खुले में से खरीदा जाता है. साथ ही जिस गाड़ी से मीट लाया जा रहा था वो निजी वाहन था. सिर्फ उसपर राजस्थान सरकार लिखा गया था. लापरवाही के खिलाफ वन मंत्री ने कार्यवाई के आदेश दिए हैं. उद्यान में आए पर्यटकों से बातचीत में पता चला कि उद्यान के सूचना केंद्र में कोई भी जानकारी देने के लिए उपस्थित नहीं रहता है.
Tags: Ajab Gajab, Jaipur news, Khabre jara hatke, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 14:32 IST