दरगाह के पास गंदे कपड़ों में रहता था शख्स, पुलिस ने टोका तो बोला – ‘मेरा नाम…’ दौड़े-दौड़े आए अफसर – Man used to live near ajmer dargah wearing torn dirty clothes caught by Rajasthan police officers got panicked to learn name shocking truth surfaced

Last Updated:March 11, 2025, 23:44 IST
Bangladeshi arrested Near Ajmer Dargah : अजमेर दरगाह के पास स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. एसटीएफ को एक शख्स गंदे कपड़े पहने हुए नजर हुआ. पुलि…और पढ़ें
Rajasthan News : अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने अवैध रूप से बॉर्डर पर कर यहां रह रहे एक बांग्लादेशी को डिटेन किया…
अशोक सिंह भाटी. अजमेर. अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने अवैध रूप से बॉर्डर पर कर अजमेर में निवास कर रहे एक बांग्लादेशी को डिटेन किया है. आरोपी की पहचान मोहम्मद सुरोज के रूप में हुई. पूछताछ कर उसे अलवर स्थित डिटेंशन केंद्र भिजवाया जाएगा. अजमेर पुलिस की ओर से स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दरगाह क्षेत्र के आसपास अभियान चलाकर अब तक 18 बांग्लादेशी घुसपैठिये डिटेन किए गए हैं. एडिशनल एसपी शहर हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि अजमेर की तारागढ़ पहाड़, दरगाह संपर्क सड़क ,जलियान कब्रिस्तान और अंदर कोट इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से निवास करने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या की सूचनाओं मिलती रही है. इसे लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
सर्च ऑपरेशन चलाकर सभी के दस्तावेज चेक किया जा रहे हैं. अधिकृत दस्तावेजों की पहचान की जा रही है. खानाबदोश पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. अलग-अलग स्थान पर निवास करने वाले लोगों को चेक किया जा रहा है. इसी दौरान मीरपुर बांग्लादेश के रहने वाले मोहम्मद सुरोज उर्फ उर्फ रिप्पोन (48) को डिटेन किया गया है. वह लंबे समय से यहां निवास कर रहा था. उसके पास मिले दस्तावेजों को चेक किया गया.
साड़ी पहनकर बहन की जेठानी से मिलने पहुंचा युवक, दोनों घुसे रहे कमरे में, अचानक चिल्लाने लगी महिला, फिर…
पूछताछ में उसने बताया कि लगभग 10 साल पूर्व बेनापोल बॉर्डर क्रॉस कर भारत आया था. फिलहाल वह किसके संपर्क में यहां आया और कब से निवास कर रहा है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. इसी प्रकार अब तक अलग-अलग क्षेत्र से 18 बांग्लादेशियों को डिटेन किया जा चुका है. सभी को अलवर स्थित डिटेंशन सेंटर भिजवाया जा रहा है. बांग्लादेश भिजवाने की कार्रवाई की जाएगी.
कम उम्र के भतीजे को मिलने बुलाती थी चाची, रात में रोक लेती थी घर पर, सच्चाई जान पति के पैरों तले खिसकी जमीन
एएसपी सिटीहिमांशु जांगिड़ ने बताया, ‘अवैध रूप से अजमेर के आसपास रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिग्याओं की धर-पकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में एक मीरपुर बांग्लादेश के रहने वाले मोहम्मद सुरोज उर्फ उर्फ रिप्पोन (48) को डिटेन किया गया है. उससे पूछताछ जारी है.’
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 23:37 IST
homerajasthan
दरगाह के पास रहता था शख्स, पुलिस ने टोका तो बोला – ‘मेरा नाम…’, मचा हड़कंप