साइंस से मास्टर्स कर रहा था शख्स, एक साल केमिस्ट्री लैब में किया एक्सपेरिमेंट, दवा नहीं, बना डाली खतरनाक चीज
आज के युवा नशे के चंगुल में फंसते नजर आ रहे हैं. ये ड्रग्स हेल्थ के लिए काफी खतरनाक होते हैं. इसके बावजूद युवा इसके सेवन के लिए परेशान रहते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इन ड्रग्स के सप्लायर भी युवा ही है. मुंबई पुलिस ने जोधपुर में एक ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया. इस फैक्ट्री को चलाने वाला साइंस का स्टूडेंट निकला. इस फैक्ट्री को तीन महीने पहले ही जोधपुर में शिफ्ट किया गया था. उससे पहले ये मुंबई में चल रहा था.
मुंबई पुलिस ने जोधपुर के मोगड़ा खुर्द और झालामण्ड के हनुमानगढ़ी में एमडी के फैक्ट्री का सामान जब्त किया. ये फैक्ट्री इससे पहले मुंबई में चल रही थी. लेकिन जब वहां पुलिस की दबिश बढ़ी तो इसे जोधपुर में शिफ्ट कर दिया गया. इस फैक्ट्री का पता चार दिन पहले गिरफ्तार किये गए अपराधी प्रशांत यलप्पा ने दी. तैतीस साल का प्रशांत साइंस से मास्टर्स कर रहा है. पढ़ाई के दौरान उसने एक साल लैब में कई एक्सपेरिमेंट कर खुद से एमडी ड्रग्स बनाना सीखा और फिर उसकी सप्लाई करने लगा.
लिया इंटरनेट का सहाराखुद से एमडी ड्रग्स बनाने के लिए प्रशांत ने इंटरनेट का सहारा लिया था. इंटरनेट के माध्यम से उसने सीखा कि इस ड्रग्स को कैसे बनाया जाता है. इसके बाद छह महीने पहले उसने ड्रग्स की फैक्ट्री माराठवाड़ा में शुरू की थी. लेकिन पुलिस की दबिश के कारण फरवरी में इसे जोधपुर में शिफ्ट कर दिया. प्रशांत ने क़ाफी समय तक लैब में एक्सपेरिमेंट्स किये और फिर ड्रग्स बनाने में सफलता हासिल की.
खेत में बनाया लैबजोधपुर में प्रशांत ने हुकुमराम के खेतों में ड्रग्स फैक्ट्री का सेटअप लगाया. जब प्रशांत पकड़ा गया तो डर से हुकुमराम ने अपने खेत से फैक्ट्री का सारा सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. लेकिन पुलिस ने हुकुमराम को पकड़ लिया और पूछ्ताछ में उसने ड्रग्स फैक्ट्री के सामान छिपाने की जगह के बारे में बता दिया. वहां से पुलिस को एक सौ सात करोड़ रुपए के ड्रग्स बरामद हुए.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 13:31 IST