रोडवेज बस में आराम से सफर कर रहा था शख्स, कब थम गई सांसें, पड़ोसी यात्री को भी पता नहीं चला
हनुमानगढ़. बीकानेर से हनुमानगढ़ आ रही राजस्थान रोडवेज की बस में अचानक एक वृद्ध यात्री की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है. परिजनों ने इस मामले में किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है. उसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि मौत के शिकार हुए वृद्ध की तबीयत खराब रहती थी. मृतक की पहचान पंजाब निवासी कादर सिंह के रूप में हुई है.
बस में सवार अन्य यात्री अनिल कुमार ने बताया कि बुजुर्ग सूरतगढ़ से बस में चढ़ा थे. पीलीबंगा तक वे ठीक हालत में बैठे थे. लेकिन हनुमानगढ़ आने से कुछ पहले ही उनकी मौत हो गई. पीलीबंगा और हनुमानगढ़ के बीच बुजुर्ग की मौत कब हुई पता नहीं नहीं चला. हनुमानगढ़ आने के बाद जब उनको हिलाया डुलाया गया तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी. बस में यात्री की मौत की सूचना बाद अन्य यात्री सहम गए. उसके बाद हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर जंक्शन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली.
Kota News: बाथरूम से निकलते ही युवक को आया पसीना, चक्कर खाकर गिरा और हो गई मौत, 3 बहनों का था इकलौता भाई
कादर सिंह की तबीयत खराब रहती थीप्रारंभिक रूप से हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई गई है. जंक्शन पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि कादर सिंह की तबीयत खराब रहती थी. परिजनों ने कहा वे कोई पुलिस कार्रवाई नहीं चाहते हैं. इस पर पुलिस ने शव परिजनो को सौंप दिया है. प्रदेश में बीते दिनों में हार्ट अटैक के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं.
स्कूल में पढ़ाते समय क्लास रूम में ही चल बसा 25 साल का टीचर, हार्ट अटैक आया और पलभर में खत्म हो गया सबकुछ
बहुत से मामलों शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाता हैऐसे बहुत से मामलों शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाता है. लेकिन मृतक की मेडिकल हिस्ट्री और लक्षणों के आधार पर ही हार्ट अटैक आने का कयास लगाया जाता है. इस केस में भी यही हुआ. बीते दिनों बाड़मेर में सरकारी स्कूल में पढ़ाते समय एक जवान टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वह पढ़ाते-पढ़ाते ही अचानक गिर पड़ा और मौत हो गई.
Tags: Heart attack, Heart Disease, Latest Medical news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 09:26 IST