व्हेल के मुंह से निकले शख्स ने बताया अंदर का हाल, सुनकर रह जाएंगे हैरान, जब आंखें खुली तो…

Last Updated:February 15, 2025, 17:56 IST
Inside A Whale Mouth: चिली में कयाकिंग करते समय 24 साल के एड्रियन सिमांकस को हंपबैक व्हेल ने निगल लिया और कुछ सेकंड बाद उगल दिया. एड्रियन ने अब व्हेल के मुंह के अंदर का हाल बताया है…
मछली ने कयाकिंग कर रहे 24 साल के एड्रियन सिमांकस को पूरा निगल लिया और फिर कुछ सेकंड बाद उगल भी दिया था.
हाइलाइट्स
एड्रियन को हंपबैक व्हेल ने निगल लिया था.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.एड्रियन ने अब व्हेल के मुंह के अंदर का हाल बताया है.
Inside A Whale Mouth: सोचिये किसी शख्स को अगर विशालकाय व्हेल मछली पूरा जिंदा निगल ले तो क्या होगा? चिली के बहिया एल अगुइला इलाके में एक ऐसी ही घटना सामने आई, जिसमें व्हेल मछली ने कयाकिंग कर रहे 24 साल के एड्रियन सिमांकस को पूरा निगल लिया और फिर कुछ सेकंड बाद उगल भी दिया. इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
एड्रियन अपने पिता डेल के साथ स्ट्रेट ऑफ मैगलन के पास बहिया एल अगुइला में कयाकिंग कर रहे थे, तभी अचानक विशाल हंपबैक व्हेल ने पानी की सतह से बाहर आकर एड्रियन को निगल लिया. डेल तब उससे बस कुछ मीटर की दूरी पर थे. उन्होंने इस डरावनी घटना को कैमरे में कैद किया और अपने बेटे को शांत रहने के लिए कहते रहे.
‘मुझे लगा मैं मर गया’: एड्रियन की खौफनाक कहानीअब एड्रियन ने अपनी आपबीती बताई है. उन्होंने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मुझे अचानक पीछे से कुछ टकराता हुआ महसूस हुआ, जिसने मुझे अंदर की ओर खींच लिया. जब मैंने आंखें खोलीं, तो मैंने खुद को व्हेल के मुंह के अंदर पाया.’
Humpback whale swallows kayaker off Chile before releasing him. pic.twitter.com/UuUatMGUxN
— The Associated Press (@AP) February 13, 2025