BMW से कचरा फेंकने जा रहा था शख्स, पुलिस से बोला – ‘मेरा नाम…’, सुनते ही छूटे पसीने – Rajasthan Police stops BWM car owner going with Garbage placed in luxurious car in jaipur unbelievably What happened next will blow mind bizarre news
जयपुर. जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने एक नटवरलाल देवेंद्र सिंघल उर्फ देवेंद्र सिंह को पकड़ा है जो एक फ्लैट को 3 अलग-अलग लोगों को बेच चुका था और रजिस्ट्री करवाकर करोड़ों रुपये ऐंठ चुका था. पुलिस जब आरोपी के पास उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह BMW से कचरा फेंकने जा रहा था.पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. मुहाना थाने में लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने फ्लैट खरीदने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था.
केस के संबंध में जानकारी देते हुए मुहाना थाना सीआई मदनलाल कड़वासरा ने बताया, ‘देवेंद्र सिंघल को फ्लैट बेचने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. देवेंद्र सिंघल के खिलाफ लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने एक महीने पहले एफआईआर दर्ज कराई थी. देवेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया था कि देवेंद्र ने 50 लाख रुपये लेकर उसे एक फ्लैट दिया लेकिन आरोपी ने उस फ्लैट को अन्य लोगों को भी बेच दिया.’
कड़वासरा ने आगे बताया- शुरुआती जांच में सामने आया है कि देवेंद्र सिंह इस फ्लैट को पहले ही तीन लोगों को बेच चुका है. देवेंद्र ने उनसे रुपये भी लिए हैं. देवेंद्र की कारस्तानी यही नहीं रुकी. उसने बेचे गए फ्लैट पर चार बैंकों और फाइनेंस कंपनी से भी करोड़ों रुपए का लोन ले रखा है. देवेंद्र पूरी गैंग चलाता था. इसने गैंग ने फ्लैट की कई बार रजिस्ट्री अन्य लोगों के नाम पर करवाकर अलग-अलग बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लिया है. आरोपी 10 से ज्यादा फाइनेंस कंपनियों को भी चूना लगा चुका है.’
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 16:05 IST