करौली जिले की इन 5 ग्राम पंचायतों की बदलने वाली है तस्वीर, इस तरह होगा विकास…The picture of these 5 Gram Panchayats of Karauli district is going to change, they will be developed as child friendly Gram Panchayats

करौली. करौली जिले के अंतर्गत आने वाली मासलपुर तहसील के पांच गांवों के लिए एक अच्छी खबर है. क्योंकि मासलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले पांच गांव की तकदीर बदलने के साथ-साथ तस्वीर भी जल्द बदलने वाली हैं. बता दें कि मासलपुर ब्लॉक की 5 ग्राम पंचायतों को बाल हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन एवं एक्शनएड-यूनिसेफ करौली की ओर से कार्य किया जा रहा है.
एक्शनएड-यूनिसेफ जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने बताया है कि प्रथम चरण में मासलपुर ब्लॉक के भावली, लहदोर कलां, सिलौती, खेडिया एवं नरायना ग्राम पंचायतों को बाल हितैषी ग्राम पंचायतों के रूप में विकसित करने के लिए पंचायतीराज विभाग, महिला बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, नेहरू युवा केंद्र एवं महिला अधिकारिता विभाग के साथ 16 लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्य करने का प्रस्ताव दिया है.
इसमें संबंधित ग्राम पंचायतों में 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों का 100% जन्म पंजीकरण कर जन्म प्रमाण पत्र जारी करना, पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति plcpc का कार्यशील होना, बाल पंचायत का गठन, बाल सभाओं का आयोजन एवं बच्चों के मुद्दे जीपीडीपी में शामिल करना, सम्पूर्ण टीकाकरण, बच्चों का स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन, बच्चों का स्कूलों से शून्य ड्रॉप आउट, खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत, मिड डे मील का प्रभावी क्रियान्वयन, माहवारी के दौरान स्वच्छता के लिए बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता, कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत, बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत, बालश्रम मुक्त ग्राम पंचायत, बाल हिंसा मुक्त ग्राम पंचायत, बाल भिक्षावृति मुक्त ग्राम पंचायत का लक्ष्य रखा गया है जिसको जिला प्रशासन के सहयोग से सभी विभागों एवं आमजन के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर प्राप्त करना है.
इसके लिए जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग करौली के सहायक निदेशक आशीष बंसल की ओर से संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र भी जारी किया गया है. बाल हितैषी ग्राम पंचायत के लिए सभी विभागों के साथ आमजन का सहयोग लेकर बाल हितैषी ग्राम पंचायतों का लक्ष्य पूरा किया जायेगा.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 21:13 IST