प्लेन के परखच्चे उड़ गए, फिर भी कैसे बच निकले मंत्री समेत सभी 20 लोग? कांगो में हुआ भीषण विमान हादसा

Last Updated:November 17, 2025, 21:50 IST
Congo Plane Crash: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में बड़ा हादसा टल गया. खनन मंत्री लुई वाटुम काबाम्बा और उनका प्रतिनिधिमंडल विमान दुर्घटना से बच गया. किन्शासा से आए विमान ने कोल्वेजी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर आग पकड़ ली. करीब 20 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. अधिकारी कालोंडो खदान हादसे की स्थिति का आकलन करने जा रहे थे.
कांगो हादसे में मंत्री समेत 20 लोग बाल-बाल बच गए. (Photo-Social Media)
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से सोमवार सुबह बड़ी खबर सामने आई, जहां कॉन्गोलीज खनन मंत्री लुई वातुम काबाम्बा और उनके साथ मौजूद प्रतिनिधिमंडल एक गंभीर विमान हादसे से बाल-बाल बच गए. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब राजधानी किन्शासा से उड़ान भरकर कोल्वेजी एयरपोर्ट पहुंचा विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया. मंत्री के कम्युनिकेशन एडवाइजर इसाक न्येम्बो ने बताया कि रनवे से हटने के कुछ ही क्षण बाद विमान में आग लग गई. सौभाग्य से विमान में सवार 20 यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई. हालांकि यात्रियों का सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया. मंत्री और अधिकारी कोल्वेजी के पास स्थित कालोंडो खदान में हुए भीषण हादसे का जायजा लेने जा रहे थे, जहां शनिवार को 32 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना खनन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फिर से गंभीर सवाल खड़े करती है.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
November 17, 2025, 21:50 IST
homeworld
प्लेन के परखच्चे उड़ गए, फिर भी कांगो में कैसे बच निकले मंत्री समेत 20 लोग?



