प्लांट बेबी के नाम से प्रसिद्ध है यह महिला, पौधे लगाने के साथ गौरैया का कर रही संरक्षण, मिल चुका है कई सम्मान

Last Updated:April 01, 2025, 17:27 IST
Sikar Plant Baby Abhilasha Ranwan: सीकर की रहने वाली प्लांट बेबी डॉ. अभिलाषा रणवां पेड़-पौधे के अलावा अब लुप्त होती गौरैया को भी बचाने की मुहिम में लगी हुई है. अब तक 5 लाख से अधिक पौधे लगा चुकी है. वहीं गौरैया …और पढ़ेंX
प्लांट बेबी के नाम से मशहूर है अभिलाषा रणवां
हाइलाइट्स
डॉ. अभिलाषा रणवां ने 5 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं.गौरैया के लिए दर्जनों घोंसले और लकड़ी के घर बनाए हैं.अभिलाषा को कई राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं.
सीकर. प्लांट बेबी के नाम से सीकर की मशहूर डॉ. अभिलाषा रणवां पेड़-पौधे के अलावा अब लुप्त होती गौरैया को भी बचाने की मुहिम में लगी हुई है. इन्होंने अपने घर में गौरैया के रहने के लिए दर्जनों घोंसले और लकड़ी के घर बनाए हैं, जिनमें चिड़िया रहती है. गौरैया के इन घरों में दाना और पानी की भी व्यवस्था की गई है. पर्यावरण प्रेमी डॉ. अभिलाषा रणवां द्वारा बनाए घरों में अभी दर्जनों गौरैया अंडे भी दे रखी है. रोजाना अभिलाषा रणवा के आंगन में सैकड़ों चिड़िया आती है और उनको देखकर चहचहाती है.
लगा चुकी हैं 5 लाख से अधिक पौधे
आपको बता दें कि डॉ. अभिलाषा रणवां ने अपने पिता की स्मृति में अब तक 5 लाख से अधिक पौधे लगाए हैं. जिनमें 3 लाख से अधिक पौधे बड़े होकर फल दे रहे हैं. डॉ. अभिलाषा जोधपुर, जयपुर और सीकर सहित कई मरुस्थलीय इलाकों में सेना के जवानों के साथ मिलकर भी पौधरोपण किया है. उनके इस काम को लेकर उन्हें कई राज्य व जिला स्तरीय अवार्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा पर्यावरण और जीव जंतुओं के संरक्षण के नेक काम को लेकर केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय अमृता देवी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण में थी रुचि
प्लांट बेबी के नाम से मशहूर डॉ. अभिलाषा रणवां ने बताया कि बचपन से ही पर्यावरण में रुचि थी. उन्होंने बताया कि 2011 उनके पिता का देहांत हो गया था. उनके पिता भी एक पर्यावरण प्रेमी थे. डॉ. अभिलाषा ने बताया कि उन्हीं की राहों पर चलकर पर्यावरण और जीव जंतुओं को संरक्षण का काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि सीकर जिले में अभिलाषा रणवां ने अपने स्वयं के खर्चे से 5 दर्जन गार्डन तैयार किया है और प्रत्येक गार्डन में एक से पांच हजार तक पौधे हैं.
घर आये मेहमानों को पौधे देती हैं गिफ्ट
डॉ. अभिलाषा रणवां ने बताया कि घर में जो भी मेहमान आते हैं, उन्हें पौधा ही भेंट स्वरुप देते हैं. कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तो प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधे ही लेकर जाते हैं. इसके अलावा कोई प्रोग्राम में भी बुलाते हैं, तो उपहार स्वरुप पौधा भेंट करते हैं. लाखों पौधे वितरित करने व लगाने पर राजस्थान सरकार के तत्कालीन वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने अभिलाषा को प्लांट बेबी की संज्ञा दी थी. इसके अलावा क्षेत्र के लोग डॉ. अभिलाषा को ग्रीन गर्ल, पेड़ों वाली दीदी के नाम से भी जानते हैं.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 01, 2025, 17:27 IST
homerajasthan
ग्रीन गर्ल के नाम से मशहूर है यह महिला, लगा चुकी है 5 लाख से अधिक पौधे