Sports

दिग्गजों ने जिसे नकारा, उस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, अकेले दम पर पलट दिया मैच

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप में हराने के करीब पहुंचकर चूकी अफगानिस्तान की टीम ने इस टूर्नामेंट में मात देने में कामयाबी हासिल की. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने ओपनर्स की शतकीय साझेदारी के दम पर 6 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को गुलबदीन नाईब की घातक गेंदबाजी की बदौलत 127 रन पर ढेर कर दिया.

अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में वो कर दिखाया जिसकी बात टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले दिग्गज करते आ रहे थे. लीग स्टेज में न्यूजीलैंड की टीम को मात देने वाली अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया. इस मुकाबले में अफगान टीम के लिए मैच पलटने वाले खिलाड़ी को कमेंट्री कर रहे भारतीय धुरंधर मोहम्मद कैफ और वहां बैठे सथियों ने एक मत से नकार दिया था. बार-बार वो राशिद खान के फैसले पर सवाल उठा रहे थे लेकिन 4 बड़े विकेट लेकर गुलबदीन नईब ने हर किसी को खामोश कर दिया.

Afghanistan bury the demons of 2023

A historic #T20WorldCup victory for Afghanistan

#AFGvAUS: https://t.co/FKURxuqBD1 pic.twitter.com/BBPJG7TpTH

— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 23, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj