तलाक के बाद धनश्री वर्मा का पहला पोस्ट वायरल, पति की बेवफाई ने तोड़ा दिल! ‘देखा जी देखा, गैरो के बिस्तर पर…’

Last Updated:March 20, 2025, 16:55 IST
Dhanashree Verma First Post After Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी चार साल बाद टूट गई है. खबरें हैं कि दोनों दो सालों से अलग रह रहे हैं. तलाक के बाद कोरियोग्राफर का पहला पोस्ट वायरल हो रहा है, जिस…और पढ़ें
युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा का पहला पोस्ट वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है. प्यार और शादी के बाद तलाक का दर्द धनश्री पर साफ दिखाई दे रहा है. तलाक के बाद भले दोनों अलग हो गए लेकिन ये क्यों हुआ ये सवाल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर धनश्री और युवी दोनों एक्टिव हैं. तलाक के बाद अब कोरियोग्राफर धनश्री का पहला पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति की बेवफाई की बात कर रही हैं.
तलाक के दिन ही धनश्री का नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं ‘देखा जी देखा मैंने’ है. इस गाने में धनश्री का दर्द छलका है. गाने में धनश्री इमोशनल होती नजर आ रही हैं. जिसके बाद लोग उनके इस गाने को उनकी पर्सनल लाइफ से कनेक्ट कर रहे हैं.
धनश्री वर्मा का पहला पोस्ट वायरलयुजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी चार साल बाद टूट गई है. तलाक के बाद कोरियोग्राफर का पहला पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें बेवफाई का दर्द छलक रहा है.
धनश्री वर्मा का पोस्ट.
धनश्री का छलका दर्दतलाक के दिन ही धनश्री का नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल हैं ‘देखा जी देखा मैंने’ है. इस गाने में धनश्री का दर्द छलका है. गाने में धनश्री इमोशनल होती नजर आ रही हैं. जिसके बाद लोग उनके इस गाने को उनकी पर्सनल लाइफ से कनेक्ट कर रहे हैं.
गाने में नजर आई पति की बेवफाईइस वीडियो में धनश्री वर्मा के साथ इश्वाक सिंह नजर आ रहे हैं. गाने में पति की बेवफाई नजर आ रही हैं. कैसे उनका पति अत्याचार कर रहा है, जिसके बाद वो घर छोड़कर चली जाती हैं.
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है वीडियोगाने की बात करें तो इस गाने ज्योति नूरान ने गाया है और इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. इस गाने को रिलीज हुए अभी कुछ घंटे ही हुए हैं और गाने को खूब व्यूज मिल रहे हैं. ये वीडियो एल्बम टी-सीरीज द्वारा बनाया गया है. वीडियो पर खबर लिखे जाने तक 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 20, 2025, 16:55 IST
homeentertainment
तलाक के बाद धनश्री वर्मा का पहला पोस्ट वायरल, पति की बेवफाई ने तोड़ा दिल!