National
बिहार का वह पुलिस चेकपोस्ट जहां कैलिफोर्नियम, विदेशी हथियार और चरस बरामद हुए
परमाणु बम बनाने में काम आने वाला कैलिफोर्नियम 850 करोड़ की कीमत का है. करोड़ों रुपये के विदेशी हथियार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों से जब्त किये गए हैं. वहीं, करोड़ों रुपये की चरस भी बरामद की गई है. यह सब हुआ है महज 19 दिनों के भीतर. दरअसल, बिहार का एक ऐसा चेकपोस्ट है जो बेहद संवेदनशील है और यूपी-बिहार सीमा पर है. आइये डिटेल आगे जानते हैं.