The police commissioner sent the complaint… said to investigate | पुलिस कमिश्नर ने परिवाद भेजा… कहा जांच करें
जयपुरPublished: Mar 22, 2023 06:01:23 pm
थानेदार ने पीड़ित से कहा पांच लाख हैं तो ही थाने आना… पीड़ित ने साढ़े तीन लाख रिश्तव दी
एसीबी ने थानेदार और एएसआई को रंगे हाथों दबोच लिया, जोधपुर में मंगलवार रात ट्रेप की कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ
सटोरियों की धमकी से परेशान होकर थाने में पुलिस की शरण आया था परिवादी, उसे भगा दिया
उसके बाद वह कमिश्नर के गया, कमिश्नर से आया था पुलिस थाने में परिवाद
जयपुर। रिश्वत को काबू करने के लिए सरकार लाख कोशिश कर ले, लेकिन रिश्वतखोर हैं कि मानने को ही तैयार नहीं है। जोधपुर में बीती रात एक थानेदार ने अपने सहयोगी एएसआई की मदद से तीन लाख पचास हजार रुपए की रिश्वत ले ली। थानेदार को इतना भी डर नहीं लगा कि जिससे रिश्वत ले रहा है उसे खुद पुलिस कमिश्नर ने भेजा है। पीडित ने इसकी सूचना पुलिस अफसरों को दी, एसीबी तक पहुुंचाई और उसके बाद एसीबी ने दोनो को ट्रेप कर लिया। तीन लाख पचास हजार रुपए भी बरामद कर लिए। रिश्वत की रकम पांच लाख रुपए रखी गई थी और सौदा तीन लाख पचास हजार रुपए में तय हुआ था। मामला सदर बाजार थाने का है।