पुलिस ने कर दिया कमाल, 1 घंटे में ढूंढ निकाले सड़क गिरे हजारों रुपये, बस उठाने वाले ने थोड़े से खर्च कर दिए थे
बारां. अक्सर आपको पुलिस से शिकायत रहती है कि वह समय पर एक्शन नहीं लेती है. फरियादियों को टालती रहती है. काम के बदले रिश्वत की मांग करती है. इसके अलावा और भी बहुत सी बातें सामने आती हैं. लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि राजस्थान के बारां जिले की पुलिस ने एक फरियादी के सड़क पर गिरे हुए हजारों रुपये महज एक घंटे में ही ढूंढकर वापस उसकी जेब में डाल दिए. बस उनमें से कुछ रुपये उठाने वाले ने खर्च कर दिए थे. उसने ये रुपये शराब और जुए में उड़ा दिए.
पुलिस के अनुसार जगदेवपुरा निवासी गुरुशरण सिंह किसी काम से शनिवार को भाई के साथ बारां आया था. वहां उसने बैंक से करीब 40 हजार रुपये नगदी निकलवाई थी. उसके बाद वह एक दुकान पर गया था. उसने दुकान से करीब एक हजार रुपये का कुछ सामान खरीदा. फिर बाकी की 39 रुपये की नगदी को एक थैली में रखकर गांव के लिए रवाना हो गया था. रास्ते में उसकी रुपये से भरी थैली चारमूर्ति के समीप गिर गई. उसे जब नगदी गायब होने का पता चला तो वह सन्न रह गया.
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालेउसने रुपये ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन जब उसे सफलता नहीं मिल पाई तो वह घबराया हुआ कोतवाली पुलिस के पास पहुंचा और अपनी रिपोर्ट दी. इस पर पुलिस टीम तत्काल सक्रिय हुई. उसने अभय कमांड सेंटर के शहर में लगे कई जगहों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज से नगदी से भरी थैली चारमूर्ति चौराहे के समीप गिरने का पता लगा. कैमरे में सामने आया कि उस थैली को पीछे से आ रहा एक शख्स तुरंत उठाकर ले गया.
रुपये उठाने वाले ने चार हजार रुपये खर्च कर दिए थेउसके बाद हेड कांस्टेबल अमरचंद ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध शख्स की पहचान को लेकर प्रयास किए. हेड कांस्टेबल ने प्रयास कर नगदी से भरी थैली लेकर जाने वाले शख्स का पता लगाया. हेड कांस्टेबल को याद आया कि वह बंदा कहां बैठता है और क्या करता है. वह तुरंत उसके पास पहुंचा और नगदी के बारे में पूछताछ की. रुपये उठाने वाले शख्स ने हेड कांस्टेबल को बताया कि चार हजार रुपये उसने शराब और अन्य कामों में खर्च कर दिए. शेष राशि करीब 35 हजार रुपये उसने अपनी बहू को दे दिए. इस पर पुलिस ने बहू से नगदी प्राप्त कर गुरुशरण सिंह को सौंप दी. इस पूरी प्रक्रिया में महज एक घंटे से भी कम समय लगा.
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 12:48 IST