थाना के सामने ही हत्या! युवती का कटा गला देख उड़ी पुलिस की नींद, सच जानकर सभी सन्न

Last Updated:December 05, 2025, 18:30 IST
Alwar News : मुंडावर में करनी कोट निवासी मुस्कान की हत्या उसके प्रेमी उपेंद्र ने धारदार हथियार से की, घटना थाने के सामने हुई. एफएसएल जांच जारी, पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है.
नितिन शर्मा/खैरथल तिजारा. मुंडावर इलाके में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती की बेरहमी से हत्या किए जाने की खबर पूरे क्षेत्र में तेजी से फैल गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवती को धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतारा गया. घटना इतनी भयावह थी कि स्थानीय ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों में भी दहशत का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि हत्या किसी सामान्य विवाद का नतीजा नहीं, बल्कि प्रेम संबंध से जुड़ा मामला है, जिसने अपराध को और भी जटिल बना दिया है.
घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मुंडावर थाने के बाहर जमा हो गए. देखते ही देखते भीड़ सैकड़ों में पहुंच गई और लोगों में इतना आक्रोश था कि उन्होंने रोड जाम करने की भी कोशिश की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस बीच घटना स्थल पर एफएसएल की टीम पहुंची और मौके से सबूत जुटाने का काम शुरू कर दिया. पुलिस ने सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है ताकि पूरी घटना की सच्चाई जल्द सामने लाई जा सके.
हत्यारे ने कमरे में बुलाकर की वारदात, प्रेम संबंध का मामला
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान मुंडावर के करनी कोट निवासी मुस्कान के रूप में हुई है. जानकारी में सामने आया है कि मुस्कान की हत्या उसके प्रेमी ने की. आरोपी की पहचान हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दुंगड़ा निवासी उपेंद्र के रूप में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि उपेंद्र ने किसी बहाने से मुस्कान को अपने कमरे पर बुलाया और वहां धारदार हथियार से उसका गला काटकर हत्या कर दी. वारदात बेहद नृशंस तरीके से की गई, जिससे मौके पर ही मुस्कान की मौत हो गई.
थाने के सामने हुई वारदात से बढ़ा तनाव, ग्रामीणों में आक्रोशसबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना मुंडावर थाने के ठीक सामने हुई. थाना परिसर के पास हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. जैसे ही लोगों को पता चला कि युवक ने युवती को बुलाकर सुनियोजित तरीके से हत्या की है, ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने के बाहर जमा होने लगे. लोगों ने आरोप लगाया कि इलाके में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस ढंग से कार्रवाई नहीं कर रही, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.
एफएसएल टीम मौके पर, पुलिस कर रही सभी एंगल से जांचघटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे की जांच शुरू कर दी. खून के नमूने से लेकर हथियार तक हर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम संबंधों में विवाद का मामला प्रतीत होता है, लेकिन वह हर एंगल से जांच कर रही है. आरोपी उपेंद्र की तलाश की जा रही है और जल्द उसे गिरफ्तार करने का दावा किया गया है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 18:30 IST
homerajasthan
थाना के सामने हत्या! युवती का कटा गला देख उड़ी पुलिस की नींद,सच जानकर सभी सन्न



