थानेदारनी से दिल लगा बैठा थानेदार, थाने के अंदर शुरू हुई इलू-इलू, बाहर हुआ खौफनाक अंजाम
प्रेम-कहानियां अक्सर खूबसूरत होती हैं. दो अलग-अलग लोग आपस में मिलते हैं और इसके बाद हमेशा-हमेशा के लिए साथ रहने लगते हैं. भारत में प्रेम कहानियां जब शादी के बंधन में बदल जाती है तब उसे पूरा समझा जाता है. लोग प्रेम-कहानियों की सफलता की मिसाल देते हैं. लेकिन कई बार ये कहानियां अंजाम तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाती हैं. इस अलगाव में दर्द होता है और कई बार ये दर्द क्राइम करने को मजबूर कर देता है.
क्राइम की ऐसी ही एक वारदात बेगूं थाने के बाहर देखने को मिली. यहां एक कॉन्स्टेबल ने पहले अपनी साथी महिला कॉन्स्टेबल को गोली मारी. इसके बाद उसने खुद को भी शूट कर लिया. थाने के अन्य साथियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहँ दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. लोग मामले को लव स्टोरी से जोड़कर देख रहे हैं, जहां रिश्ता टूटने से आहत थानेदार ने अपनी प्रेमिका को शूट कर दिया.
अफेयर का हो सकता है मामलाइस घटना से पुलिस चौकी के आसपास के लोग हैरान हैं. बताया जा रहा है कि दोनों को पुलिस सर्विस में आए अभी दो साल भी नहीं हुए थे. दोनों की 2023 में पोस्टिंग हुई थी. महिला कॉन्स्टेबल पूनम दौसा की रहने वाली है जबकि सियाराम कोटा का रहने वाला है. बेगूं थाने में पूनम पहले से नियुक्त थी जबकि उसी थाने में सियाराम पुलिस उपाधीक्षक अंजलि सिंह का गनमैन बनकर आया था. काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ने लगा.
साथी से मिलने कमरे में गई थी पूनमघटना वाले दिन पूनम सियाराम के थाने के पास ही मौजूद कमरे में मिलने गई थी. अंदर दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन वहीं सियाराम ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पहले पूनम के सीने में गोली मारी, उसके बाद उसी रिवॉल्वर से अपने गले में शूट कर लिया. दोनों को आसपास के लोगों ने पास के अस्पताल पहुंचाया. वहां से दोनों को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है.
Tags: Chittorgarh news, Crime News, Love Stories, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:42 IST