जब आप सो रहे थे तब पुलिस कर रही थी ये काम, होटल के कमरों में मिले थे कुछ लोग

दौसाः राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसमें दौसा की विधानसभा सीट भी शामिल है. चुनाव के बीच जिले में बाहरियों की एंट्री को लेकर पुलिस ने रात भर छापेमारी की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दौसा में बहुत अधिक संख्या में बाहरी लोग पहुंचे हुए हैं. इनपुट मिलने के बाद पुलिस की टीम ने होटलों में छापेमारी शुरू की. इस दौरान कई बाहरी व्यक्ति मिले, जिन्हें पुलिस ने वापस भेज दिया. पुलिस को जिले के अधिकतर होटल बाहरी व्यक्तियों द्वारा बुक कराई जाने की शिकायत मिल रही थी.
मतदान से एक दिन पहले पुलिस ने रात भर होटलों पर छापे मारे. दौसा डीएसपी रवि शर्मा, कोतवाल हीरालाल सैनी व सदर एसएचओ हवासिंह यादव के नेतृत्व में होटल्स में दबिश दी गई. बता दें कि 13 नवंबर को राजस्थान के सात विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर हुए मतदान के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. उपचुनाव के बीच राज्य की पुलिस अलर्ट मोड पर है. जगह-जगह सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 06:57 IST