डेरे पर पहुंचे पुलिस वाले, बोले- ऐ तुम लोग ली हो क्या? कहा- नहीं साहेब, फिर जब हुआ एक्स-रे तो पेट में दिखी चमकती चीज

Last Updated:February 11, 2025, 08:39 IST
सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की रविवार को सागवाड़ा में तीन महिलाओं के गले से चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी. गायत्री परिवार की ओर से बिरला मंदिर रामद्वारा में कलश यात्रा निकाली गई थी.
डूंगरपुर में महिलाओं के पेट से निकली सोने की चेन.
डूंगरपुरः राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने चैन स्नेचिंग करने वाली एमपी गैंग की 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों शातिर महिलाओं की पहचान कर ली गई है. महिलाओं ने रविवार को सागवाड़ा में एक कलश यात्रा के दौरान 3 महिलाओं के गले से सोने की चैन तोड़ ली थी. उसके बाद शातिर महिलाओं ने चैन निगल ली थी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की तो 3 महिलाओं को सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए पाया गया. पुलिस ने चोरी किए गए चैन को बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की रविवार को सागवाड़ा में तीन महिलाओं के गले से चैन स्नेचिंग की वारदात हुई थी. गायत्री परिवार की ओर से बिरला मंदिर रामद्वारा में कलश यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान वर्षा पत्नी गणेश पाटीदार निवासी दिवड़ा छोटा, नीता पाटीदार और एक अन्य महिला के गले से सोने की चैन पार हो गई. इसे लेकर तीनों महिलाओं की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई. इसके बाद थानाधिकारी समेत पुलिस के 32 अधिकारियों ओर जवानों ने छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
घुमंतू लोगों के डेरे चेक किए ओर मुखबिर तंत्र ने पता लगाया. पुलिस को कई सुराग मिले. जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला रेखा बाई पत्नी सुरेश बांछड़ा निवासी हाड़ी पिपल्या थाना मानसा जिला नीमच एमपी, सुशीला बाई पत्नी हंसराज बाछड़ा और रीना पत्नी सतीश मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों महिलाएं पुलिस को गुमराह करती रही. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि उन्होंने चैन तोड़ने के बाद निगल लिया था. जिस पर पुलिस ने अस्पताल ले जाकर एक्स रे करवाएं तो चैन दिखाई दी.
इसके बाद चैन मल द्वार से बाहर आई, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस तीनों ही आरोपी महिलाओं से चैन स्नेचिंग के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपी रेखा बाई के खिलाफ एमपी के अलग अलग थानों में 2 और सुशीला बाई के खिलाफ 5 केस दर्ज है. पुलिस आरोपी महिलाओं से पूछताछ कर रही है.
First Published :
February 11, 2025, 08:39 IST
homerajasthan
डेरे पर पहुंचे पुलिस वाले, बोले- ऐ तुम लोग ली हो क्या? कहा- नहीं साहेब, फिर…