Rajasthan
पानी का स्वाद तक बदल देता है यहां का मटका, ठंडेपन में फ्रिज को भी देता है मात

करौली में बनने वाले मटकों की मांग विशेष खासियत के चलते एमपी, यूपी, दिल्ली तक रहती है. काली और बालू मिट्टी से तैयार होने वाले यह मटके लकड़ी की चोट पर बेचे जाते हैं और ठंडे पानी में तो यह फ्रिज को भी मात देते है.