Rajasthan
ना में छुपी थी ताक़त! फिरोजा के एक फैसले ने कैसे बदल दी वीरमदेव और मारवाड़ के

Firoza Veermadev Love Story: मारवाड़ की धरती पर जन्मी फिरोजा–वीरमदेव की प्रेमगाथा सिर्फ प्यार की कहानी नहीं, बल्कि त्याग, सम्मान और आत्मसम्मान की मिसाल है. कहा जाता है कि फिरोजा के एक ‘ना’ ने वीरमदेव के जीवन की दिशा और इतिहास की धारा बदल दी. यह एकतरफ़ा प्रेम सत्ता, युद्ध और राजनीति से जुड़ा था, जहां भावनाओं से ज्यादा मर्यादा को महत्व दिया गया.



