बंद टेंट में हो रही थी प्रार्थना सभा, अचानक बाहर जमा हो गई भीड़, मच गया बवाल, जानें क्यों बरपा हंगामा?

हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर से सटे चौमूं कस्बे में आज कथित धर्म परिवर्तन के कार्यक्रम की आशंका के चलते बवाल मच गया. स्थानीय लोगों ने धर्म विशेष के व्यक्ति पर भोले भाले लोगों को फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए वहां जमकर हंगामा कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिना अनुमति के आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम को बंद करवाकर मामला शांत करवाया. पुलिस धर्म परिवर्तन जैसे किसी भी मामले से इंकार किया है लेकिन लोग इसे धर्म परिवर्तन का ही मामला बताते रहे.
जानकारी के अनुसार आज चौमूं के गंगा माता मंदिर के पास धर्म विशेष के व्यक्ति की ओर से मकान में टेंट लगाकर धार्मिक प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा था. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो वे मौके पर एकत्रित हो गए. उन्होंने आयोजनकर्ता पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए.
प्रत्येक रविवार को होता है आयोजनहंगामे की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि यहां हर रविवार को इस प्रकार का आयोजन करवाया जाता है. आयोजनकर्ता क्षेत्र के भोले भाले लोगों को प्रलोभन देकर फंसाता है और उनका धर्म परिवर्तन करवाता है. पुलिस ने आयोजनकर्ता से कार्यक्रम की परमिशन के बारे में पूछा. इस पर उसने कहा कि वह सिर्फ प्रार्थना करवाता है और पाइल्स जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज करता है.
प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थेउसके पास परमिशन नही होने पर पुलिस ने कार्यक्रम बंद करवा दिया. प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. पुलिस के आने पर वे वहां से चले गए. लेकिन फिर भी वहां बवाल मचा रहा. पुलिस ने लोगों को जैसे-तैसे समझा बुझाकर शांत किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक किसी तरह कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. बहरहाल लोगों में इसको लेकर आक्रोश है.
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 15:25 IST