वह राष्ट्रपति, जो कभी था बस ड्राइवर, अब अचानक लिया ऐसा फैसला… दुनिया भी हो गई अचंभित, जानें कौन हैं?
Nicolas Maduro News: क्रिसमस को 25 दिसंबर की जगह अक्टूबर में मनाने के अपने अटपटे बयान को लेकर वेनजुएला के तानाशाह निकोलस मादुरो चर्चा में हैं. ‘सितंबर में क्रिसमस की खुशबू आ रही है!’ एक वीकली टीवी शो में निकोलस मादुरो ने यह कहते हुए 1 अक्टूबर से क्रिसमस फेस्टिवल मनाने का ऐलान कर दिया. वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर उठ रहे सवालों के बीच बताते चलें कि वह अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए पहले भी चर्चा में आ चुके हैं.
आइए जानें वेनेजुएला के इस ताकतवर तानाशाह राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के बारे में:
वेनेजुएला तेल का बड़ा निर्यातक देश रहा है, लेकिन देश का नेतृत्व इस कदर कमजोर पड़ चुका है कि वेनेजुएला आर्थिक अस्थिरता, राष्ट्रीय और राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहा है.
देश में आवाजें उठ रही हैं कि क्रिसमस को पहले करवाने क उनका फैसले ध्यान हटाने के लिए है. किससे? चुनावी धोखाधड़ी के मुख्य मुद्दे से जनता और मीडिया को वह उलझाए रखना चाहते हैं.
एक मजदूर रोमन कैथोलिक परिवार में जन्मे मादुरो ने बस ड्राइवर के रूप में काम किया और ह्यूगो शावेज की यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े रहे. मादुरो ने पार्टी में तरक्की की और वर्ष 2000 में वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के लिए टिकट हासिल किया.
2013 में मादुरो ने राष्ट्रपति की भूमिका संभाल ली. इससे पहले मादुरो ने शावेज (2012-13) के तहत उपराष्ट्रपति के रूप में काम किया था. इस बार वेनेजुएला की चुनावी परिषद और उसके शीर्ष न्यायालय ने 2013 से सत्ता पर काबिज राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 28 जुलाई के चुनाव का विजेता घोषित किया था लेकिन पूरे आंकड़े नहीं जारी किए गए हैं.
मादुरो ने विपक्षी नेता और पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज को भी गिरफ्तार करवा दिया है. विदेश विभाग के अधिकारी ने कहा कि हम एडमंडो गोंजालेज के खिलाफ कथित तौर पर हिंसा भड़काने के लिए गिरफ्तारी वारंट की निंदा करते हैं. उन पर ‘आतंकवाद से जुड़े अपराध’ का आरोप लगाया गया है.
विपक्षी नेता चुनाव नतीजों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए थे जिसके बाद विरोध प्रदर्शनों में करीब 27 लोग मारे गए, 2,400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Tags: Merry Christmas, World news
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 10:52 IST