Rajasthan

the price of cumin in merta agricultural produce market has fallen by rs 17,000 in the last three months. – News18 हिंदी

कृष्ण कुमार/नागौर. नागौर की मेड़ता कृषि मंडी में फसलों के भाव को लेकर किसानों व आम व्यक्तियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर फसलों के दाम अन्य मंडियों से ज्यादा मिलते हैं. इसी कारण से यहां पर किसान अलग-अलग जगहों से आते हैं. मेड़ता मंडी में किसान पाली, सिरोही, अजमेर व जोधपुर जिले से आकर अपनी फसल को बेचते है. इसी कारण से मेड़ता की कृषि मंडी चर्चा में बनी रहती है. पिछले साल 2023 में एक समय के लिए जीरे की आवक ज्यादा होने के कारण पुलिस की सुरक्षा लगानी पड़ी थी, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जीरे के भाव क्या रहे थे.

लेकिन जब से किसानों के द्वारा रबी में जीरे की खेती की गई है. जिसके बाद से लगातार जीरे के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. यू कहें कि दिसंबर से लेकर फरवरी तक जीरे के भाव में 17000 रुपये तक गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह यह है कि नई फसल की बुवाई है जिसके कारण भाव गिर रहे है क्योंकि कुछ ही दिनों के बाद जीरे की नई फसल आनी आरंभ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- पानी की कमी से नहीं हो रही थी खेती, तो 25 साल पहले लगा दिया इसका बगीचा, आज हर साल कमा रहे लाखों

एक दिसंबर से गिरावट हुई शुरू
जीरे के भाव में वैसे मंडी में गिरावट अक्सर देखने को मिल जाती है लेकिन दिसंबर माह के बाद लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दिसंबर में 1 तारीख को जीरे के भाव 47000 हजार रुपये प्रतिक्विंटल थे उसके बाद 1 जनवरी 2024 को 30 हजार रुपये प्रतिक्विंटल थे. लेकिन जनवरी माह के बाद फरवरी माह में 1 तारीख को 33500 रुपये थे लेकिन 23 फरवरी को 31000 रुपये भाव रहे. इस प्रकार से लगातार जीरे के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन फरवरी माह में जीरे के भाव में हल्की सी बढ़ोतरी देखने को मिली. वैसे बात करें तो मेड़ता कृषि उपज मंडी में 54 दिनों से जीरे के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन मेड़ता कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए साल 2023 में जीरे के भाव अच्छे मिले थे. मेड़ता कृषि उपज मंडी व्यापार में पारदर्शिता व उच्च भाव के लिए जानी जाती है.

Tags: Agriculture, Local18, Nagaur News, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj