Patrika Jago Janmat Event With Social Organizations At MD Road | पत्रिका जागो जनमत अभियान के तहत विजन-2030 कार्यक्रम: सर्व समाज और संगठन बोले- सुविधाओं से संपन्न हो हमारा राज्य, शांति-अमन और सुरक्षा का हो विश्वास

जयपुरPublished: Nov 03, 2023 10:15:35 pm
मतदान करने और मतदान के लिए प्रेरित करने की ली शपथ
पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत मोती डूंगरी रोड पर विजन-2030 पर टॉक शो का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्व समाज के सामाजिक संगठनों और युवाओं ने शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि विकास को प्राथमिकता देने वाले और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि को चुना जाए।
पत्रिका जागो जनमत अभियान के तहत विजन-2030 कार्यक्रम: सर्व समाज और संगठन बोले- सुविधाओं से संपन्न हो हमारा राज्य, शांति-अमन और सुरक्षा का हो विश्वास
जयपुर. पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत मोती डूंगरी रोड पर विजन-2030 पर टॉक शो का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्व समाज के सामाजिक संगठनों और युवाओं ने शिरकत की। वक्ताओं ने कहा कि विकास को प्राथमिकता देने वाले और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि को चुना जाए। सभी ने पत्रिका के जागो जनमत अभियान की सराहना की। संचालन करते हुए पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा ने पत्रिका के जागो जनमत अभियान और मतदान के महत्व के बारे में बताया।